'श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय भवानी सेना लखीमपुर' की बैठक व जिलाधिकारी को ज्ञापन

लखीमपुर खीरी : श्री राष्ट्रीय क्षत्रिय भवानी सेना लखीमपुर ने राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव गोगामड़ी जी की राजस्थान में हुई निर्मम हत्या के विरोध में 07.12.2023 बृहस्पतिवार  को लखीमपुर में  बैठक आहुत की। जिसमें सर्व सम्मति से यह निर्णय लिया गया की अगर समय अनुसार अगर हत्यारों के विरुद्ध कोई कठोरतम कारवाई नही की गई तो सर्व समाज उग्र आंदोलन के लिए प्रतबध होगा। 

उसी संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।

लखीमपुर खीरी क्षत्रिय भवानी सेना  के जिला अध्यक्ष महिपाल सिंह चौहान,प्रदीप सिंह, शुभम चौहान, ललितेश्वर सिंह, महिपाल सिंह चौहान, ऐश्वर्या चौहान, मानश सिंह, सुधीर सिंह, शिवा चौहान, शिवम चौहान, राघव हिंदू, गोपाल सिंह तोमर, प्रांजल सिंह, निर्भय सिंह, मोनू चौहान,आरती सिंह, राधा सिंह,अंजलि सिंह,प्रख्याति खरे,मंजू शर्मा, रजनी समेत सैकड़ों लोग उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी को सौंपे ज्ञापन में भवानी सेना ने सरकार से हत्या के दोषियों पर कठोर से कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की।


 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद!

साथ ही ----

https://youtube.com/@jansuchnatimes?si=r3hNl_k_VXYvjLkY 

इसी तरह आप अपनी व देश दुनिया की खबरों के लिए हमारे चैनल https://youtube.com/@jansuchnatimes?si=r3hNl_k_VXYvjLkY 

 को सब्सक्राइब करें , लाइक शेयर भी करें धन्यवाद! )