कश्मीरी मोहल्ला वार्ड: विकास की उम्मीद का 'उगता सूरज' हैं आफताब आलम

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है, हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

निवर्तमान पार्षद आफताब आलम कश्मीरी मोहल्ला वार्ड से बतौर निर्दलीय प्रत्याशी मैदान में हैं। आफताब आलम को किसी परिचय की जरूरत नहीं क्योंकि वे अशरफाबाद वार्ड के निवर्तमान पार्षद हैं, और चूंकि अब नई परिसीमन में अशरफाबाद वार्ड को कश्मीरी मोहल्ला वार्ड में मर्ज कर दिया गया है, जनता और मोहल्ले वही हैं इसलिए आफताब आलम उन सभी लोगों के बेहद इसरार पर, अपने लिए सभी के प्रेम को देखते हुए चुनाव मैदान में हैं।
इसमें सबसे ज्यादा इत्तेफाक की बात यह है कि पिछले चुनाव में भी आफताब आलम निर्दलीय प्रत्याशी थे, उनका चुनाव निशान 'उगता सूरज' था और इस बार भी आफताब आलम निर्दलीय प्रत्याशी हैं और उनका चुनाव निशान 'उगता सूरज' है। वार्ड वासियों ने कहा कि आफताब आलम को हर बार चुनाव निशान उगता सूरज मिलता है जो कि ठीक ही है क्योंकि वे सबकी उम्मीदों का उगता सूरज ही हैं।
और लोग गलत भी नहीं कहते क्योंकि आफताब आलम ने पिछले पांच सालों में क्षेत्र की तस्वीर बदल दी है। जिन मोहल्लों में नाली बजबजाती रहती थीं, कूड़ा बिखरा रहता था, मच्छरों व बीमारियों से लोग परेशान रहते थे, उन सारी समस्याओं से आफताब आलम ने सबको उबारा है। 
जिन क्षेत्रों में आफताब आलम ने काम किया है उनमें वर्षों पुरानी समस्याओं को हमेशा के लिए सुलझाना भी है  

- मिसाल के तौर पर नक्काश पुलिस चौकी के पीछे जनाब वाली गली में करीब 70 साल पुराना कूड़ाघर खत्म करवा कर वहां बढ़िया सड़क व नाली निर्माण कराया, लाइटें लगवाईं। उक्त जगह का हाल ऐसा था कि गंदगी व बदबू और अंधेरे की वजह से लोगों ने वहां से निकलना बंद कर दिया था, महिलाओं में तो भय व्याप्त था, वह रास्ता धीरे धीरे बंद हो चुका था। पर आज वहां की तस्वीर एकदम बदली हुई है। सबसे ज्यादा राहत की सांस वहां के दुकानदारों ने ली है जिनका उस गंदगी और बदबू में दुकान खोल कर बैठना सज़ा से कम नहीं था, ग्राहक जो नहीं आते थे सो अलग।

- इसके अलावा बाल्दा रोड पर कूड़ाघर वर्षों से क्षतिग्रस्त पड़ा था, बिना रुमाल नाक पर रखे आने जाने वालों को वहां से गुजरना मुश्किल था, उसे सही करवाया, कूड़े की सही व्यवस्था के लिए कूड़ा मशीन लगवाई।

- शाहगंज चमन टुलिया नाले पर लकड़ी के ख़तरे वाले पुल को हटवा कर लोहे का हाइड्रोलिक पुल बनवाया।

ऐसे ही तमाम उल्लेखनीय कार्य किए हैं आफताब आलम ने अपने कार्यकाल में। 

आफताब आलम के अनुसार पूरे वार्ड में उनके सामने जो नए इलाके जुड़े हैं वहां दसों साल में कोई खास विकास कार्य नहीं हुए हैं। कहीं कहीं तो महीनों तक कोई सफाई कर्मी नहीं आया। आफताब आलम ने जब वहां अपनी ओर से दवा छिड़काव किया, फागिंग करवाई तो लोगों ने जाना कि यह भी कोई सुविधा है जिसके वे हकदार हैं।

पूरे क्षेत्र के साथ नए इलाकों में भी आफताब आलम को लोगों का भरपूर प्यार और समर्थन मिल रहा है, लोगों ने खुलकर इच्छा जाहिर की कि उनके पार्षद आफताब आलम हैं।

आफताब आलम ने बहुत बड़ी बात कहते हुए जनता से अपील की कि यह भाईचारे का चुनाव है, जनता सही व्यक्ति को अपना पार्षद चुने और चुना हुआ व्यक्ति अपनी जिम्मेदारियों को समझते हुए, भेदभाव रहित सभी के लिए एक समान काम करें। बाकी विकास का सूरज उग कर रहेगा।

पार्षद बनने के बाद उन्होंने अपनी निम्नलिखित प्राथमिकताएं बताईं:-

- पार्कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण
- नए इलाकों में खराब समरसेविल को बनवाना
- वार्ड में जलभराव की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में नालियों व सीवर की समस्या को स्थाई रूप से खत्म कर सीवर की प्रत्येक 6 महीने में सफाई करवाई जाएगी।
- वार्ड में मार्ग प्रकाश की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- बजबजाती नालियों से लोगों को बचाना



(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! ) 


Popular posts
शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम नं 13 : वार्ड शोर कम, समर्थन ज्यादा है बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्य को
Image
हिंद नगर वार्ड: वार्ड और विकास का दूसरा नाम हैं भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह 'मोनू' !
Image
खरगापुर सरसवां : जैसे मलेशेमऊ का विकास किया वैसे ही पूरे वार्ड का विकास करूंगा - मो० फारूख प्रधान
Image
शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय : नए वार्ड के विकास के लिए पूरी प्रतिबद्धता से चुनावी लड़ाई में हैं दिनेश कुमार रावत
Image