तिलक नगर - कुंडरी रकाबगंज वार्ड 61 : सबके आजमाए हुए व सबकी पसंद हैं सपा प्रत्याशी पूर्व पार्षद आदिल अहमद

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है, हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

तिलक नगर - कुंडरी रकाबगंज वार्ड 61 क्षेत्र के पूर्व पार्षद आदिल अहमद समाजवादी पार्टी से प्रत्याशी हैं। युवा, उच्च शिक्षित, कर्मठ व सबसे बड़ी बात कि आदिल अहमद पार्षद पद के अनुभवी व्यक्ति हैं। 

बहुत काम करवाए हैं उन्होंने अपने लगातार कार्यकाल में-

- प्रसिद्ध दुर्गा माता मंदिर के पास की रोड का निर्माण कार्य कराया गया।
- संतोषी माता मंदिर के पास रोड का कार्य कराया गया।
- शाही मस्जिद नादान महल के पास रोड निर्माण का कार्य कराया गया।
- 24 घंटे ऑफिस खुलने की सुविधा, कोई भी व्यक्ति ऑफिस से खाली हाथ नही गया जिसको भी कागज़ की जरूरत पढ़ी सब बना के दिए गए।
- तिलकनगर पसियाने में कल्याण मण्डप बनाया गया जिससे गरीबों की फ्री में शादियां होती है।
- वार्ड क्षेत्र के प्रमुख स्थानों पर 55 पानी की टंकियां लगाकर लखनऊ नगर में नया रिकॉर्ड बनाया।
- पसियाने में रोड बनायी गई।
- तकिया चांद अलीशाह में रोड बनवाई गई।
- धोबीघाट खललवां में रोड बनवायी गई।
- नादान महल में रोडे बनवायी गई।
- खजुआ पर रोडे बनवायी गई।
- संत सुदर्शनपुरी कालोनी में रोडे बनवायी गई।
- पसियाने में नाला बनवाया गया और उसके उपर स्लैब डलवाकर लोगों के लिए चलने का रास्ते का निर्माण।
- वार्ड क्षेत्र की जनता की मांग के अनुसार रिकार्ड 500 एल.ई.डी. लाईट लगवाई गईं।
- वार्ड के बी.पी.एल. परिवारों के रिकॉर्ड राशन कार्ड बनवाये।
- वार्ड में साम्प्रदायिक सौहार्द (अमन भाईचारा) का मौहोल।
- वार्ड में सफाई कर्मियों द्वारा नियमित सफाई का कार्य।
- सभी समुदायों के त्यौहारों पर विशेष सफाई और लाईट की व्यवस्था।
- वार्ड के गरीब परिवारों के सदस्यों की बीमारी आदि पर चिकित्सा सहायता।
- वार्ड क्षेत्र में पुलिस प्रशासन का साम्प्रदायिक सद्भभाव में विशेष विशेष योगदान।
- कोरोना काल में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहे और हर जगह पर सैनिटाइज किया गया।
- धोबीघाट खललवे में आग लगने के कारण घर जलकर राख हो गये थे, जिससे लोगों के नये घर बनवाने में मदद की गयी और सरकार द्वारा पर्याप्त मदद दिलाई गई।
यह मलाल  भी है कि मौजूदा सरकार और मेयर आदि ने वार्ड की अनदेखी की। निवर्तमान पार्षद सादिया रफीक की ओर से वार्ड विकास के लिए कई मांगें रखी गईं लेकिन किसी पर ध्यान नहीं दिया गया। फिर भी आदिल अहमद ने दावा किया उनके वार्ड में एक भी गली जर्जर नहीं है, सबकी मरम्मत और नवीनीकरण कर दिया गया है।

आदिल अहमद ने आशा जताई कि आगे यह सरकार इस वार्ड में भी विकास के लिए सहयोग करेगी।
उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि -
ऐशबाग पुल तक जलभराव की समस्या दूर करने से लेकर सभी अधूरे पड़े कामों को प्राथमिकता से पूरा किया जाएगा।
क्षेत्र में समाजवादी पार्टी के माननीय विधायक जी के सहयोग से कार्य करवाए जाएंगे। 


(विज्ञापन)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )