अयोध्यादास द्वितीय वार्ड: सपा से नेहा यादव फिर इस बार, सबसे असरदार!

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है,  हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

अयोध्यादास द्वितीय वार्ड से समाजवादी पार्टी ने नेहा यादव को फिर इस बार पार्षद प्रत्याशी बनाया है, जानकारों के मुताबिक जो कि सही फैसला है। 
कुछ प्रत्याशियों में कुछ विशेष बात होती है, नेहा यादव में विशेष बात यह है कि एक तो वे 'एम ए डिग्री' धारक उच्च शिक्षित हैं जो कि एक जन प्रतिनिधि को होना चाहिए दूसरे वार्ड के विकास को लेकर उनके पास एक शानदार विजन है। और कहने में गुरेज नहीं कि ऐसा विज़न बहुत कम पार्षदों में होता है।


नेहा यादव पिछले बहुत वर्षों से अपने वार्ड की दुर्दशा देख रही हैं। अपने क्षेत्र को पिछले बहुत सालों से, बहुत सी समस्याओं में डूबा हुआ देख रही हैं। वे देखते आ रही हैं कि उनके वार्ड में पार्कों की बड़ी दुर्दशा है।  पानी की व्यवस्था नहीं है, लाइटें नहीं हैं। इसके अलावा उन्होंने देखा है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटे ऊबड़ - खाबड़ रास्ते हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है व सफाई व्यवस्था में भी भारी कमी है अपने निजी स्तर और संपर्कों के आधार पर उन्होंने वार्ड के लिए बहुत कुछ किया है, लेकिन पार्षद बनने के बाद वे वार्ड का सुधार और विकास ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकती हैं। इस प्रयास में पिछले 2017 चुनाव में वे उपविजेता रही थीं, लेकिन इस बार जनता भी उन्हें पार्षद बनाने का मन बना रही है। नेहा यादव ने बताया कि वार्ड के शिवलोक, शिवनगर, आजाद नगर, अलीनगर मोहल्लों की दशा बड़ी दयनीय है, जलनिकासी की इतनी विकट समस्या है कि पूरा वार्ड जलभराव से ग्रस्त है। सीवर से कनेक्शन किए ही नहीं गए हैं।

इलाके के लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि चार बार भारतीय जनता पार्टी का सभासद होने के बावजूद वार्ड की स्थिति बड़ी नारकीय है।

उन्होंने अपनी सभी बातें बुकलेट आदि के जरिए वार्ड के घर घर और जन जन तक पहुंचा दी हैं। इसके अलावा भी वार्ड को लेकर उनकी बहुत सी योजनाएं हैं जो इन पन्नों में दर्ज हैं।

पार्षद बनने के बाद उन्होंने अपनी निम्नलिखित प्राथमिकताएं बताईं:-
- चूंकि खुद नेहा यादव और उनका परिवार उच्च शिक्षित परिवार है इसलिए शिक्षा व्यवस्था पर उनका बहुत जोर रहेगा, क्योंकि पूरे वार्ड में एक भी सरकारी स्कूल या आंगनवाड़ी केन्द्र नहीं है जहां गरीबों के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर सकें ।
- पेयजल आपूर्ति व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए एक पानी की टंकी वे हर हाल में लगवाएंगी ऐसी उनकी सबसे बड़ी इच्छा है।
- उन्होंने अपनी एक विशेष योजना बताते हुए कहा कि गोमती नदी का जितना किनारा हमारे वार्ड में है उसे कुड़िया घाट की तरह सुंदर सुसज्जित व विकसित किया जाएगा।


(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )