हिंद नगर वार्ड: वार्ड और विकास का दूसरा नाम हैं भाजपा प्रत्याशी सौरभ सिंह 'मोनू' !

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है,  हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

हिंद नगर वार्ड के पूर्व पार्षद व निवर्तमान पार्षद नेहा सौरभ सिंह के पति /प्रतिनिधि सौरभ सिंह मोनू, लखनऊ नगर निगम में शायद अकेले ऐसे जन प्रतिनिधि हैं जो अपने क्षेत्र वासियों को हर छमाही या वर्ष अपना रिपोर्ट कार्ड देते रहते हैं।

लगातार दो कार्यकाल में सौरभ सिंह मोनू ने वार्ड की जो तस्वीर बदली है उससे जन जन ही नहीं प्रदेश सरकार व सरकार चलाती भारतीय जनता पार्टी भी खूब अच्छी तरह वाकिफ है। इसीलिए उनकी मेहनत और काबिलियत तथा विकास के प्रति समर्पण देखकर उन्हें पार्षद प्रत्याशी बनाया है।

सौरभ सिंह मोनू ने अपने वार्ड में लगातार चहुंओर विकास कार्य करवाए हैं, इस साल भी उन्होंने
युवाओं को प्रेरणा मिलती रहे इसके लिए सौरभ सिंह मोनू ने दो प्रेरणा स्थल बनवाए हैं, एक नेबरहुड पार्क में जिसमें शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर आजाद व सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमाएं लगवाई हैं। दूसरा सेक्टर - सी/वन मुख्य मार्ग पर शहीद अरुण कुमार त्रिपाठी के नाम का गेट बनवाया है। सौरभ सिंह का मानना है कि देश के युवा अपने लक्ष्य को प्राप्त करें, इसके लिए सदैव सरकार को प्रयत्नशील रहना चाहिए. उनके अनुसार युवा राष्ट्र की वह शक्ति है, जो देश को वास्तव में वैश्विक पटल पर आगे ले जा सकती है.

महिलाओं की सुविधा के लिए तीन पिंक टायलेट बनवाए हैं जो कि सीएमएस के सामने, मंगल बाजार में और हिंद नगर मोड़ पर स्थित हैं।
पार्षद कार्यकाल के दौरान पूरे वार्ड में पानी और बिजली की समस्या करीब 90% ठीक हो चुकी है। पार्षद निधि से सभी प्रमुख चौराहों पर पानी की टंकियां लगवाई गई हैं।
वार्ड की महिलाओं, कन्याओं, बच्चों के लिए जय जगत पार्क व नेबरहुड पार्क में दो ओपन जिम लगवाए हैं।
महिला सशक्तिकरण पर ध्यान देते हुए सौरभ सिंह मोनू ने विधायक राजेश्वर सिंह के सहयोग से लोकबंधु अस्पताल, बरगवां गांव, संभरखेडा गांव में सिलाई केंद्रों की स्थापना करवाई है।
सभी पार्कों में हाई मास्क लाइटें लगवाई हैं।
बल्दीखेड़ा, गिरवा, रामगढ़ कालोनी व संभरखेड़ा गांव में रोड नाली व सीवर लाइन का कार्य पूरा करवाया है।
हिंदनगर मोहल्ला जिसके नाम से वार्ड का नाम है उसे नगर निगम को हैंडओवर करवाया ताकि सभी जन सुविधाएं आसानी से यहां भी पहुंच सकें।

सौरभ सिंह मोनू का यह दावा है कि पूरे वार्ड में सभी प्रमुख मार्ग व रास्तों का डामरीकरण हो चुका है, कहीं कोई हिस्सा जर्जर नहीं है। 

सौरभ सिंह मोनू ने कहा कि पिछले वर्षों में लगातार प्रयासों और अथक मेहनत के बाद आज हिंद नगर वार्ड सफाई व्यवस्था में अव्वल है, जहां सात आठ जगह कूड़ा डम्प किया जाता था उन्हें खत्म कर अब बस दो जगहों पर ही कूड़ा पड़ाव रखे गए हैं, 

सौरभ सिंह मोनू ने अपनी आगामी योजनाएं और प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि :-

- कोविड काल के दो सालों के दौरान वित्तीय समस्याओं के चलते जो कार्य रुक से गए थे वे शुरू कराए जा चुके हैं उन्हें प्राथमिकता से पूरा कराया जाएगा।
- हिंद नगर मोहल्ले की हर गली में सीवर कार्य कराया जाएगा।
- बरगवां गांव में भी एलडीए द्वारा सीवर कार्य कराया जाएगा।
- सौरभ सिंह मोनू ने पूरे विश्वास से कहा कि अगले कार्यकाल में सरकार, माननीय सांसद जी, माननीय विधायक जी के सहयोग से वार्ड में सभी कार्य कराने के साथ विकास की नई गाथा लिखी जाएगी।


(विज्ञापन)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )