शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम: भाजपा प्रत्याशी योगिता यादव की खूब चर्चा और प्रशंसा है पूरे वार्ड में!

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है,  हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

'जन सूचना टाइम्स' से हुए योगिता यादव व उनके पति अरविंद कुमार यादव के विशेष साक्षात्कार में उनके व उनके विचारों के बारे में जानने का मौका मिला, जो इस प्रकार है :-

शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम से योगिता यादव भारतीय जनता पार्टी की पार्षद प्रत्याशी हैं। योगिता यादव स्नातक डिग्री धारक उच्च शिक्षित, समाजसेवी व वार्ड में जन सुविधाओं के अभाव में परेशान रहते लोगों के दर्द को समझने वाली महिला हैं।

योगिता यादव के पति अरविंद कुमार यादव क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी की युवा पहचान हैं, वे भाजपा के जिला उपाध्यक्ष हैं और अपने वार्ड में बेहद लोकप्रिय व्यक्ति हैं।

वे अपने क्षेत्र को पिछले बहुत सालों से, बहुत सी समस्याओं में डूबा हुआ देख रहे हैं। वे देखते आ रहे हैं कि उनके वार्ड में पार्कों की बड़ी दुर्दशा है। पार्क जर्जर और ध्वस्त हो चुके हैं, उनमें पानी की व्यवस्था नहीं है, लाइटें नहीं हैं, बुजुर्गों आदि के बैठने के लिए बेंच नहीं है। इसके अलावा उन्होंने देखा है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटे ऊबड़ - खाबड़ रास्ते हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है व सफाई व्यवस्था में भी भारी कमी है

पार्षद पद प्राप्त होने के बाद योगिता यादव ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि -
विशेष तौर पर बारात घर, शमशान घाट आदि का निर्माण कराना।
इसके अलावा अरविंद कुमार यादव ने विशेष तौर पर बताया कि क्षेत्र में सबसे बड़ी समस्या उन पांच गांवों के सैकड़ों किसानों की है जिनकी जमीनों को 'आवास संघ' ने अधिग्रहित किया लेकिन किसानों को पूरा मुआवजा नहीं मिला। अरविंद कुमार यादव ने कहा कि उन किसानों की लड़ाई उनका हक मिल जाने तक लड़ी जाएगी, इसके लिए हर उचित कदम उठाए जाएंगे, मुख्यमंत्री - प्रधानमंत्री तक आवाज पहुंचाई जाएगी।

योगिता यादव  अरविंद कुमार यादव का जगजीवन राम वार्ड के लोगों के लिए आकर्षक प्राथमिकताएं :-

- वार्ड के सभी कोनों में समुचित लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड के पार्कों में कुर्सी व झूले लगवाए जाएंगे।
- वार्ड में 24 घंटे इमरजेंसी एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड में पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड में जलभराव की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में नालियों व सीवर की समस्या को स्थाई रूप से खत्म कर सीवर की प्रत्येक 6 महीने में सफाई करवाई जाएगी।
- वार्ड में मार्ग प्रकाश की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
 - वार्ड के मंदिरों का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )