लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड : युवा जोश और विकास की नई सोच वाले हैं सपा प्रत्याशी अजीत सिंह

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है,  हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

ऐसे ही लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड की जनता भी प्रसिद्ध समाजसेवी और 'समाजवादी पार्टी' के सभासद प्रत्याशी अजीत सिंह की बातें भी मन से सुन रही है और उनपर विश्वास कर रही है।

अजीत सिंह समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, पार्टी ने उन्हें वार्ड की जनता के प्रति सेवा भाव को देखते हुए उन्हें टिकट दिया है।

अजीत सिंह उच्च शिक्षित, सफल व्यवसाई व वार्ड में समाजवादी नेता की पहचान के साथ प्रसिद्ध समाजसेवी व्यक्ति हैं।
लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड की जनता अजीत सिंह की बातों और योजनाओं को बड़े ध्यान से सुन रही है और उन्हें भावी सभासद के रूप में देख रही है।
चूंकि लाल बहादुर शास्त्री प्रथम वार्ड में समाजवादी पार्टी ही निवर्तमान है, इसलिए अजीत सिंह ने कहा कि हमारी समाजवादी पार्टी द्वारा जिस तरह से वार्ड का विकास लगातार किया है उसी तरह आगे भी विकास कार्य जारी रहेगा, चुनाव की वजह से जो कार्य जहां रुके हैं उन्हें तत्काल पूर्ण करवाया जाएगा।

अजीत सिंह ने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि पार्कों के लगातार सौंदर्यीकरण, मार्गप्रकाश व्यवस्था के साथ पेयजल आपूर्ति और सफाई व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ तत्काल प्रभाव से किया जाएगा।

उन्होंने वार्ड के लवकुश नगर आदि इलाकों में सभी प्रमुख काम शुरू करवा कर जल्द ही इन इलाकों में हर जन सुविधा प्रदान करवाई जाएगी!
 -                                                                                  
(विज्ञापन)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )