जगदीशचंद्र बोस वार्ड नं 69 : वार्ड की जनता के सच्चे हितैषी फरीद हुसैन

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है, हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

खंदारी लेन निवासी फरीद हुसैन वार्ड से तीसरी बार चुनाव मैदान में हैं। फरीद हुसैन कांग्रेस पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता व पूर्व शहर महासचिव रहे हैं। 

फरीद हुसैन ने बताया कि पूरा क्षेत्र मछली मोहाल, बाल्दा, मछली मंडी आदि इलाकों में जलभराव की भारी समस्या है। जम्बूर खाना के लोगों ने बताया कि पांच साल से पूरे वार्ड में सफाई नहीं हुई। 
अपने प्रयासों से फरीद हुसैन ने पानी की टंकियां लगवाईं, सफाई व्यवस्था ठीक करवाई।
उन्हें गर्व है कि पार्टी ने उन्हें फिर एक बार मौका दिया है। पूरे वार्ड में उन्होंने भाईचारा और एक दूसरे की मदद का माहौल बनाया हुआ है।

पार्षद बनने के बाद उन्होंने अपनी निम्नलिखित प्राथमिकताएं बताईं:-

- पार्कों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण
- वार्ड में जलभराव की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में नालियों व सीवर की समस्या को स्थाई रूप से खत्म कर सीवर की प्रत्येक 6 महीने में सफाई करवाई जाएगी।
- वार्ड में मार्ग प्रकाश की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- बजबजाती नालियों से लोगों को बचाना



(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )