बाबू जगजीवन राम वार्ड नं 68 : भावी सभासद के रूप में पसंद आ रहे हैं राजेश कुमार वर्मा

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है,  हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

ऐसे ही वार्ड संख्या 68 'बाबू जगजीवन राम वार्ड' की जनता भी प्रसिद्ध समाजसेवी और 'स्वतंत्र जनताराज पार्टी' के सभासद प्रत्याशी राजेश कुमार वर्मा की बातें भी मन से सुन रही है और उनपर विश्वास कर रही है। 

'जन सूचना टाइम्स' से हुए राजेश कुमार वर्मा के विशेष साक्षात्कार में उनके व उनके विचारों के बारे में जानने का मौका मिला, जो इस प्रकार है :-

इंदिरा नगर सेक्टर - 19 निवासी राजेंद्र कुमार वर्मा उच्च शिक्षित, जागरूक, जुझारू इंसान हैं, साथ ही सादगी पुरूषार्थ वह जनसेवा भावना की अदभुत मिसाल हैं। वे जगजीवन राम वार्ड से पार्षद चुनाव में हैं। 

वे अपने क्षेत्र को पिछले बहुत सालों से, बहुत सी समस्याओं में डूबा हुआ देख रहे हैं। वे देखते आ रहे हैं कि उनके वार्ड में पार्कों की बड़ी दुर्दशा है। पार्क जर्जर और ध्वस्त हो चुके हैं, उनमें पानी की व्यवस्था नहीं है, लाइटें नहीं हैं, बुजुर्गों आदि के बैठने के लिए बेंच नहीं है। इसके अलावा उन्होंने देखा है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटे ऊबड़ - खाबड़ रास्ते हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है व सफाई व्यवस्था में भी भारी कमी है

जन समस्याओं को लेकर राजेश कुमार वर्मा वर्षों से  आवाज उठाते रहे हैं, धरना प्रदर्शन करते रहे हैं, उनके तमाम प्रयासों से क्षेत्र की शिकायतों का कुछ निपटारा तो किया गया लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल पाया। सैकड़ों लोग राजेश कुमार वर्मा के प्रयासों की सराहना करते हैं। स्थाई समाधान निकले इसलिए क्षेत्र के इन्हीं सैकड़ों लोगों की इच्छा से इस बार वे सभासद चुनाव लड़ना चाहते हैं। राजेश कुमार वर्मा कहते है कि जब अधिकार अपने पास होगा तो वे समस्याओं का स्थाई समाधान तत्काल निकाल लेंगे।
राजेश कुमार वर्मा लोगों को तत्काल उपलब्ध रहते हैं। किसी भी इमरजेंसी में वो लोगों को अपनी वैन सहित चिकित्सीय आदि सहायता पहुंचाते हैं। अन्य तरह से भी अपने पैसे खर्च कर लोगों की मदद करते हैं।

राजेश कुमार शर्मा का जगजीवन राम वार्ड के लोगों के लिए आकर्षक घोषणापत्र :-

- वार्ड में गरीब बच्चों की शिक्षा में पेंसिल से लेकर स्कूल फीस तक हर जरूरत में मदद की जाएगी।
- वार्ड के सभी कोनों में समुचित लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड के पार्कों में कुर्सी व झूले लगवाए जाएंगे।
- वार्ड में 24 घंटे इमरजेंसी एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड में पार्कों के चारों तरफ समरसेविल के माध्यम से पानी सप्लाई की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड में जलभराव की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में नालियों व सीवर की समस्या को स्थाई रूप से खत्म कर सीवर की प्रत्येक 6 महीने में सफाई करवाई जाएगी।
- वार्ड में मार्ग प्रकाश की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएंगे।
- वार्ड में बस से स्कूल जाते बच्चों की बस फीस में विशेष छूट दिलवाई जाएगी।
 - वार्ड के मंदिरों का सौंदर्यीकरण करवाया जाएगा।
- वार्ड में नगर निगम द्वारा कूड़ा उठान को निशुल्क करवाया जाएगा।

                                                                           -*-

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )