लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है, हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!
वे अपने क्षेत्र को पिछले बहुत सालों से, बहुत सी समस्याओं में डूबा हुआ देख रहे हैं। वे देखते आ रहे हैं कि उनके वार्ड में पार्कों की बड़ी दुर्दशा है। पार्क जर्जर और ध्वस्त हो चुके हैं, उनमें पानी की व्यवस्था नहीं है, लाइटें नहीं हैं, बुजुर्गों आदि के बैठने के लिए बेंच नहीं है। इसके अलावा उन्होंने देखा है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटे ऊबड़ - खाबड़ रास्ते हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है व सफाई व्यवस्था में भी भारी कमी है
(विज्ञापन)
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )