शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम नं 13 : वार्ड शोर कम, समर्थन ज्यादा है बसपा प्रत्याशी अंजली मौर्य को

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है, हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम नं 13 से अंजली मौर्य को बहुजन समाज पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है। अंजलि मौर्य बीएससी डिग्री धारक उच्च शिक्षित समाजसेवी व महिला हैं उनके पति अरविंद कुमार मौर्य पूरे क्षेत्र के जाने-माने बीएसपी नेता व जन जन के काम आने वाले समाज सेवक हैं।

पिछली बार इसी क्षेत्र में जब शहीद भगत सिंह वार्ड एक ही था तो बीएसपी के पार्षद हुए थे जिनकी जीत का मार्ग अरविंद कुमार मौर्य ने अपनी मेहनत से प्रशस्त किया था। इस बार बीएसपी ने अंजली मौर्य को टिकट दिया है और बहुत बड़े जनसमर्थन के साथ उन्हें सभी इलाकों में सहयोग मिल रहा है।

वे अपने क्षेत्र को पिछले बहुत सालों से, बहुत सी समस्याओं में डूबा हुआ देख रहे हैं। वे देखते आ रहे हैं कि उनके वार्ड में बड़ी दुर्दशा है। पानी की व्यवस्था नहीं है, लाइटें नहीं हैं, बुजुर्गों आदि के बैठने के लिए बेंच नहीं है। इसके अलावा उन्होंने देखा है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटे ऊबड़ - खाबड़ रास्ते हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है व सफाई व्यवस्था में भी भारी कमी है, हरदासी खेड़ा में सीवर की स्थिति बड़ी खराब है, लोग जान ही नहीं पा रहे कि सीवर है या नहीं है। चोक नालियों और गंदगी से लोगो का जीवन मुश्किल है। 
लोगों के अनुसार वार्ड व क्षेत्र में 2017 से पहले 22 साल समाजवादी पार्टी का पार्षद सीट पर कब्जा रहा लेकिन क्षेत्र का कोई विकास नहीं हुआ। 2017 के बाद भाजपा सरकार में भी वार्ड को कोई विशेष तरजीह नहीं दी गई। तकरोही समेत बहुत इलाकों में आज तक पेयजल आपूर्ति की दिक्कत है। 
अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि पिछले पांच साल वार्ड के विकास के लिए लगातार संघर्ष किया गया लेकिन सरकार, प्रशासन व अधिकारी सब ने लापरवाही दिखाई।
अरविंद कुमार मौर्य ने बताया कि आज जो थोड़ा बहुत कुछ काम दिख रहा है वह पार्टी कार्यकर्ताओं के संघर्ष की बदौलत दिख रहा है। आगे भी जीतने के बाद वार्ड के विकास के लिए संघर्ष जारी रहेगा। 
उन्होंने अपनी प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि -

- अनियोजित कालोनियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़कर उन्हें हर सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी
- वार्ड से जलभराव की समस्या को दूर किया जाएगा
- इसके अलावा जितने भी शमशान हैं सबका निर्माण व पूर्ण विकसित किया जाएगा
- वार्ड में स्वास्थ्य केंद्र लाया जाएगा
- भट्ठे की जमीनों पर खड़ी कर दी गईं कालोनियों से जलभराव दूर किया जाएगा
- अवैध कब्जे हटवा कर सरकारी जमीनों को मुक्त कराकर वहां जन कल्याण के सरकारी भवन बनवाए जाएंगे
अंजली मौर्य और अरविंद कुमार मौर्य ने कहा कि जनता का अपार जनसमर्थन जीत में जरूर बदलेगा और बस अब काम करके दिखाना है।

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )