शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम नं 13 : वार्ड की जनता को भावी सभासद के रूप में पसंद आ रही हैं रेनू यादव

लखनऊ : निकाय चुनाव का शोरगुल है। लखनऊ नगर निगम 4 मई को अपने 'नगर की सरकार' चुन लेगा। समय कम है, हर कोई अपनी बात कह रहा है, अपनी आगामी योजनाएं बता रहा है, अपने वादे कर रहा है। लेकिन लखनऊ नगर निगम के 110 वार्डों की जनता सबको देख रही है, सुन रही है, और सबको खूब समझ भी रही है!

रेनू यादव व उनके पति मधुराम यादव वार्ड के मूल निवासी हैं। शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम नं 13 की जनता के बेहद इसरार पर रेनू यादव व मधुराम यादव ने पार्षद चुनाव में उतरने का मन बनाया है।

'जन सूचना टाइम्स' से हुए रेनू यादव व मधुराम यादव के विशेष साक्षात्कार में उनके व उनके विचारों के बारे में जानने का मौका मिला, जो इस प्रकार है :-
रेनू यादव व मधुराम यादव शिक्षित, जागरूक, जुझारू इंसान हैं, साथ ही सादगी पुरूषार्थ वह जनसेवा भावना की अदभुत मिसाल हैं।

वे अपने क्षेत्र को पिछले बहुत सालों से, बहुत सी समस्याओं में डूबा हुआ देख रहे हैं। वे देखते आ रहे हैं कि उनके वार्ड में पार्कों की बड़ी दुर्दशा है। पानी की व्यवस्था नहीं है, लाइटें नहीं हैं,  इसके अलावा उन्होंने देखा है कि क्षेत्र में जलभराव, टूटे ऊबड़ - खाबड़ रास्ते हैं, पेयजल आपूर्ति नियमित नहीं है व सफाई व्यवस्था में भी भारी कमी है स्वास्थ्य और शिक्षा की व्यवस्था बहुत दयनीय है

जन समस्याओं को लेकर मधुराम यादव वर्षों से आवाज उठाते रहे हैं, धरना प्रदर्शन करते रहे हैं, उनके तमाम प्रयासों से क्षेत्र की शिकायतों का कुछ निपटारा तो किया गया लेकिन स्थाई समाधान नहीं निकल पाया। सैकड़ों लोग  मधुराम यादव के प्रयासों की सराहना करते हैं। स्थाई समाधान निकले इसलिए क्षेत्र के इन्हीं सैकड़ों लोगों की इच्छा से इस बार वे सभासद चुनाव लड़ना चाहते हैं। मधुराम यादव कहते है कि जब अधिकार अपने पास होगा तो वे समस्याओं का स्थाई समाधान तत्काल निकाल लेंगे।

मधुराम यादव लोगों को तत्काल उपलब्ध रहते हैं। किसी भी इमरजेंसी में वो लोगों  चिकित्सीय आदि सहायता पहुंचाते हैं। अन्य तरह से भी अपने पैसे खर्च कर लोगों की मदद करते हैं। ने अपने प्रयासों व अपने निजी धन से क्षेत्र में बहुत से कार्य करवाए हैं। कोरोना काल में लाकडाउन के दौरान सैकड़ों लोगों तक भोजन और चिकित्सा की व्यवस्था की।

चार बोरिंग मधुराम यादव ने करवाई हैं। वार्ड का विकास लोगों को सुविधाएं उपलब्ध कराना ही उनका एकमात्र मकसद है।  अपने समर्पण, प्रयासों और जन हित के लिए किए गए संघर्षों के आधार पर मधुराम यादव को यकीन है वार्ड की जनता उन्हें जीत का आशीर्वाद जरूर देगी।

 रेनू यादव व मधुराम यादव का  वार्ड के लोगों के लिए आकर्षक घोषणापत्र :-

- बारात घर और श्मशान घाट पहली प्राथमिकता है,
- गरीब कन्याओं की शादी की व्यवस्था करेंगे
- वार्ड के सभी कोनों में समुचित लाइट की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड के पार्कों में कुर्सी व झूले लगवाए जाएंगे।
- वार्ड में 24 घंटे इमरजेंसी एंबुलेंस की व्यवस्था की जाएगी।
- वार्ड में जलभराव की समस्या को खत्म किया जाएगा।
- वार्ड में नालियों व सीवर की समस्या को स्थाई रूप से खत्म कर सीवर की प्रत्येक 6 महीने में सफाई करवाई जाएगी।
- वार्ड में मार्ग प्रकाश की समस्या को खत्म किया जाएगा।
                                                                             -*-

(विज्ञापन)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )