शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : वार्ड की जनता ने ठाना है उपविजेता प्रकाश राजपूत को अबकी विजेता बनाना है।

लखनऊ : शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम से 2012 नगर निगम चुनाव के उपविजेता प्रकाश राजपूत इस बार  फिर चुनाव मैदान में उतरने जा रहे हैं प्रकाश राजपूत की धर्मपत्नी संजू देवी चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रही हैं। संजू देवी क्षेत्र की जुझारू व कर्मठ महिला हैं लोगों के सुख दुख में सदा साथ रहती है, सबकी हर संभव मदद करती हैं ‌वार्ड की जनता चाह रही है कि प्रकाश राजपूत जैसे व्यक्ति को वार्ड का पार्षद होना चाहिए इसलिए जनता इस बार उन्हें विजेता बनाना चाह रही है।

प्रकाश राजपूत तकरोही के मूल निवासी हैं, उच्च शिक्षित, सफल व्यवसाई और स्वभाव से समाजसेवी के साथ-साथ भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं।
 
शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड तमाम समस्याओं से ग्रस्त है। लोग बुनियादी समस्याओं से जूझ रहे हैं, जीवन एकदम दूभर है। वार्ड के ग्रामीण इलाकों के रास्ते नालियों की हालत तो खराब है ही शहरी इलाके के मोहल्लों, अनियमित कालोनियों की सड़कें गलियां-नालियों की दशा भी एक दम दयनीय है। इसके साथ पूरा वार्ड खराब स्ट्रीट लाइटों पेयजल की समस्या और सीवर से जूझ रहा है। शिक्षा और स्वास्थ्य व्यवस्था पर तो वर्षों से किसी ने ध्यान दिया ही नही है।
प्रकाश राजपूत भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और बहुत पुराने समाजसेवक होने के नाते हमेशा लोगों के सुख दुख में लगातार काम आते रहे हैं। उन्होंने अपने प्रयासों से वार्ड में जगह-जगह डंप किए गए कूड़े के ढेर हटवाए हैं, बजबजाती नालियां‌ और गलियों की सफाई अपने लेबर लगाकर करवाई हैं। अपने खर्चों से स्ट्रीट लाइटें ठीक करवाई हैं। वार्ड के लोग प्रकाश राजपूत के प्रयासों और जनहित संघर्षों की खुले दिल से प्रशंसा करते हैं, लोगों ने बताया कि प्रकाश राजपूत ने गरीब कन्याओं के विवाह करवाए हैं, और गरीब लोगों की बारातों में अपनी गाड़ियां निशुल्क कार्य हेतु दी हैं। इसके अलावा प्रकाश राजपूत ने केन्द्रीय मंत्री और सांसद कौशल किशोर के सहयोग से कई सरकारी नल लगवाए हैं, क्षेत्र के विधायक योगेश शुक्ला द्वारा तकरोही की कई सड़कें मरम्मत करवाईं व बनवाई हैं। कोरोना काल में भी प्रकाश राजपूत ने लोगों को बड़ी सहायता पहुंचाई, लोगों तक राशन भोजन व चिकित्सीय सहायता निशुल्क पहुंचाई। लोगों को इस बात का बड़ा मलाल है कि 2012 में प्रकाश राजपूत बस चंद वोटों की कमी से विजेता बनने  रह गए वे अगर तब पार्षद बने होते तो वार्ड की स्थित आज कुछ और होती। 
प्रकाश राजपूत ने कहा कि अगर पार्टी ने उन पर व जताया तो जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। पार्षद बनने के बाद उन्होंने अपनी प्रथमिकता में बताया कि वे क्षेत्र के ग्रामीण व शहरी इलाकों के रास्तों ‌नालियों का तत्काल सुधार कर कूड़ा उठान वह सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ करेंगे, साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य पर ध्यान देने के साथ - साथ क्षेत्र के तालाबों को कब्जा मुक्त करवाकर सौंदर्यकरण करवाएंगे व वार्ड में सर्व सुलभ बारात घर बनवाने का प्रयास करेंगे। (विज्ञापन)

                                                                          (विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )