फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ : युवा जोश और विकास की नई सोच से ओत-प्रोत हैं पंकज रावत उर्फ आदित्य
लखनऊ : फजुल्लागंज वार्ड चतुर्थ से हरदिल अजीज युवा जोश से भरपूर, विकास की नई और तेज तर्रार सोच रखनेवाले पंकज रावत उर्फ आदित्य चुनाव मैदान में हैं।

पंकज रावत उर्फ आदित्य फजुल्लागंज के गौरभीट के मूल निवासी उच्च शिक्षित, समाजसेवी व समाजवादी पार्टी के पूर्व जिला सचिव (युवाजन सभा), सक्रिय कार्यकर्ता हैं। पूरा फजुल्लागंज चतुर्थ नया वार्ड तमाम समस्याओं से ग्रस्त है , पूरा नया वार्ड  समस्याओं से घिरा हुआ है। वार्ड में गांवों और नई आवासीय योजनाओं के साथ -साथ अनियमित कालोनियों बहुत हैं और सब जगहों में विकास कार्य ठीक से नहीं पहुंच सके हैं। पिछले कई सालों से इन इलाकों में कोई काम नही हुए लोग जलभराव , रास्तों, स्ट्रीट लाइटों आदि की समस्या से ग्रस्त हैं। पेयजल आपूर्ति के साथ शिक्षा और स्वास्थ्य को लेकर भी वार्ड में काफी समस्याएं हैं।
क्षेत्र के प्रसिद्ध समाजसेवी और समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते पंकज रावत उर्फ आदित्य ने वार्ड की समस्याओं से निजात के लिए बड़ा संघर्ष किया है उन्होंने अपने प्रयासों से लोगों को तमाम समस्याओं से मुक्ति दिलाने का प्रयास किया है। लोगों के हक की लड़ाइयां लड़ी हैं और धरना प्रदर्शन आदि से शासन प्रशासन से कई मांगे भी मनवाई हैं। क्षेत्र के लोगों ने बताया कि दिन या रात किसी भी वक्त पंकज रावत उर्फ आदित्य को लोग अपनी मदद के लिए पुकारते हैं तो वे तुरंत दौड़ कर जाते हैं और लोगों की हर संभव मदद करते हैं। पंकज रावत उर्फ आदित्य क्षेत्र में लोगों के बीच बहुत लोकप्रिय हैं।
पंकज रावत उर्फ आदित्य ने कहा कि अगर पार्टी ने उन्हें मौका दिया तो जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा। पार्षद बनने के बाद उनकी प्राथमिकता क्षेत्र में सबसे पहले रास्तों का सुधार, सीवर कनेक्शन व पेयजल समस्या को दूर करना होगा।(विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )