शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम : श्री राधाकृष्ण मंदिर के आशीर्वाद से जनता तो खुश रहेगी ही, पार्टी भी खुश रहेगी - मायाराम यादव

लखनऊ : शहीद भगत सिंह वार्ड प्रथम से क्षेत्र के जाने-माने व्यक्ति व लोगों के सुख दुख में सदा साथ रहने वाले समाजसेवी मायाराम यादव की धर्मपत्नी अनीता यादव सभासद चुनाव लड़ने का मन बना रही हैं। 

अनीता यादव क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में सदा काम आने वाली जुझारू महिला हैं। अनीता यादव के पति मायाराम यादव कंचनपुर मटियारी के मूलनिवासी हैं, सफल किसान हैं, भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं व क्षेत्र के प्रसिद्ध करीब 400 पुराने 'श्री राधाकृष्ण प्रणामी मंदिर चतुरधाम कंचनपुर मटियारी ' के वरिष्ठ सेवक हैं। 

शहीद भगत सिंह प्रथम वार्ड पिछले तमाम वर्षों से गंभीर समस्याओं से ग्रस्त है। लोगों को बुनियादी सुविधाओं की इतनी कमी है कि उनका जीवन बड़ा कष्टमय गुजर रहा है  मायाराम यादव ने बताया पूरा वार्ड कि उनका वार्ड तमाम समस्याओं से ग्रस्त  है, जलभराव, टूटे रास्ते, स्वास्थ्य, शिक्षा व्यवस्था से पिछड़ा वार्ड है

मायाराम यादव ने भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के साथ-साथ एक समाजसेवी के तौर पर वर्षों से लोगों की समस्याओं के समाधान करवाने का प्रयास किया है। बिना किसी पद पर रहते हुए भी उन्होंने अपने प्रयासों और पैसों से लोगों को वे चिकित्सीय सहायता उपलब्ध करवाते रहे हैं, गलियों रास्तों में फैले कूड़े और गंदगी को वे अपने प्रयासों से साफ करवाते हैं या अपने खर्चे पर लेबर लगाकर सफाई करवाते हैं। पेयजल, सीवर आदि की विकट समस्या दूर करने के लिए उन्होंने बहुत संघर्ष किया है, तमाम धरना प्रदर्शन किए हैं। 
स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री कौशल किशोर, स्थानीय विधायक योगेश शुक्ला के सहयोग से मायाराम यादव के क्षेत्र की कई समस्याओं का समाधान करवाया है। उन्होंने श्री राधाकृष्ण मंदिर के गेट से मंदिर तक करीब 200 मीटर इंटरलाकिंग रमापति शास्त्री सरकार में मंत्री रहे के कोटे से करवाया है, व उन्हीं के सहयोग से मंदिर प्रांगड़ में कई निर्माण कार्य करवाए हैं।
मंदिर व्यवस्था संचालन में मायाराम यादव की विशेष भूमिका रहती है, पूजा अनुष्ठान, भंडारा आदि कार्यक्रम वे अपनी देखरेख में संपन्न करवाते हैं। धर्म रक्षा की भावना रखते हुए मायाराम यादव ने भुइयन देवी मंदिर की जमीन पर कुछ असरदार लोगों के अवैध कब्जे को रोका है। इसके अलावा मायाराम यादव क्षेत्र में अपने प्रयासों स्ट्रीट लाइटें लगवाते हैं, चिकित्सा शिविर लगवाते हैं, और उबड़-खाबड़ रास्तों में जलभराव रोकने के लिए मलबा आदि डलवाते हैं। 

मायाराम यादव ने कहा कि अगर पार्टी व जनता का आशीर्वाद रहा तो पार्षद बनने के बाद उनकी धर्मपत्नी अनीता यादव से जनता व पार्टी दोनों को मायूसी नहीं होगी। मायाराम यादव की प्राथमिकता क्षेत्र में सभी विकास कार्यों को तत्काल लागू करने के साथ क्षेत्र में बारात घर, शमशान घाट, स्वास्थ्य केंद्र  तालाबों को कब्जा मुक्त करवा सौंदर्यकरण कर आदि के साथ अंग्रेजों के जमाने के 'राष्ट्र उद्योग आश्रम इंटर कालेज' की लगभग  40 एकड़ जमीन पर 'गर्ल्स डिग्री कालेज' बनवाने की है। (विज्ञापन)

                                                              (विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )