फजुल्लागंज वार्ड द्वितीय : हर सरकारी व बुनियादी सुविधा सिर्फ लागू नहीं बल्कि चालू करवाऊंगा - सत्य प्रकाश सिंह 'तोमर'

लखनऊ : फजुल्लागंज वार्ड द्वितीय से जन जन में लोकप्रिय व कट्टर समाजवादी सोच के व्यक्ति सत्य प्रकाश सिंह 'तोमर' की धर्मपत्नी सुनिता सिंह पार्षद चुनाव के मैदान में हैं। सुनीता सिंह समाजवादी पार्टी की कार्यकर्ता व आजीवन सदस्य के साथ साथ क्षेत्र की प्रसिद्ध समाज सेविका हैं। 

सुनीता सिंह के पति सत्य प्रकाश सिंह 'तोमर' समाजवादी पार्टी के आजीवन सदस्य सक्रिय कार्यकर्ता व 'समाजवादी पार्टी क्षमिक सभा' के नगर उपाध्यक्ष हैं। और इस सब के साथ सत्य प्रकाश सिंह 'तोमर' जन जन में लोकप्रिय व प्रसिद्ध समाजसेवी व्यक्ति हैं। 
सत्य प्रकाश सिंह 'तोमर' के अनुसार वे कई पीढ़ियों से समाजवादी पार्टी से जुड़े और उनकी पीढ़ियों में पूर्व में व परिवार में - 9 बार ब्लाक प्रमुख, 11 बार ग्राम प्रधान, 1 बार जिला परिषद अध्यक्ष, 3 बार जिला पंचायत सदस्य रह चुके। जनता की सेवा उनके खून में है उनके जीवन में हैं। 

सत्य प्रकाश रावत ने बताया कि उनका वार्ड फजुल्लागंज द्वितीय नारकीय समस्याओं से ग्रस्त रहा है। पिछले तमाम वर्षों से क्षेत्र को कोई भी सही प्रतिनिधि नही मिला है। पूरा वार्ड जलभराव, खराब सड़कें, उबड़-खाबड़ रास्ते, बजबजाती नालियों व कूड़े के ढेरों व गंदगी से भरा पड़ा है, तमाम मोहल्लों में दिन के उजालों में भी कदम नहीं रखा जा सकता है इसलिए सरकार के कार्यकाल के दौरान अपने प्रयासों से करवाए गए कार्यों को याद करते हुए सत्य प्रकाश सिंह 'तोमर' कहते हैं कि उनके वार्ड के चहुंमुखी विकास के लिए लोग उनकी धर्मपत्नी सुनीता सिंह को पार्षद पद का मौका दें 
पार्टी समर्पित सपा कार्यकर्ता और समाज सेवक की भूमिका में सत्य प्रकाश सिंह'तोमर' पिछले 15 सालों में अपने प्रयासों से 2012-17 के दौरान करीब 60 लाख रुपए का कार्य करवाया, संत कबीर नगर फजुल्लागंज में 500 मीटर डामर रोड बनवाया, 11 हजार वाट विद्युत लाइन का काम करवाया, 200 स्ट्रीट लाइटें लगवाई, 400 मीटर मिट्टी कच्चे रास्तों पर नगर निगम द्वारा डलवाई, 500 लोगों को समाजवादी पेंशन योजना का लाभ दिलवाया, 100 शौचालय दिलाने का प्रयास किया, पार्टी के लिए सैकड़ों लोगों को प्रारंभिक सदस्य बनवाने का काम किया साथ ही तमाम लोगों के लगातार सुख दुख में साथ बने हुए हैं। हर वक्त हर एक जरूरतमंद को उपलब्ध रहते है, सबकी समस्याएं दूर करने का प्रयास करते हैं।

सत्य प्रकाश सिंह'तोमर' ने कहा कि वे समाजवादी पार्टी के निष्ठावान कार्यकर्ता हैं, उनके योगदान को देखते हुए पार्टी उन्हें मौका जरूर देगी और ( विश्वास जताते हुए कहा ) उन्हें क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। सत्य प्रकाश सिंह'तोमर' की पार्षद बनने के बाद सबसे पहली प्राथमिकता होगी कि वे बंधा रोड से फजुल्लागंज में उतरते तीन ढलानों एक मिल्लत नगर ढाल, दूसरा लेबर अड्डा ढाल, तीसरा टाइलस फैक्ट्री ढाल इन तीनों का ढलान कम करवा कर पैदल वालों के लिए सीढ़ियां बनवाएंगे।। इन ढलानों पर आए दिन दुघर्टनाएं होती हैं।

                                                                  (विज्ञापन)


(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )