इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय : उदासीन व्यवस्था के खिलाफ नई सोच और नए जोश के साथ मैदान में हैं विनीत कुमार शुक्ला व शिखा तिवारी
लखनऊ : इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय से सनातन नगर के मूल निवासी, उच्च शिक्षित बीएससी  (आईटी), एमबीए,  बहुत ऊर्जावान, कर्मठ व लोकप्रिय समाजसेवी व्यक्ति विनीत कुमार शुक्ला की धर्मपत्नी शिखा तिवारी पार्षद चुनाव मैदान में हैं। 

शिखा तिवारी स्वयं उच्च शिक्षित बीएससी, बी एड व समाजसेवी महिला हैं। इस्माइलगंज वार्ड द्वितीय लगातार पिछले तमाम वर्षों से विकास को लेकर बहुत पिछड़ा वार्ड रहा है, सौ मीटर चलना भी लोगों को जैसे सजा झेलना है, ऊपर से जलभराव व बजबजाती नालियां‌। वार्ड के सनातन नगर, कल्याणी विहार, विमल नगर, वासुदेव नगर आदि इलाकों के साथ पूरे वार्ड में पेयजल आपूर्ति बड़ी विकराल समस्या है। कनेक्शन दे दिए गए हैं लेकिन पानी नहीं दिया जा रहा है। साथ ही सीवर नालियों के साथ जलभराव की बड़ी समस्या है। 
अपने तमाम प्रयासों से विनीत कुमार शुक्ला ने क्षेत्र की समस्याओं के लिए लगातार बड़ी आवाज उठाई, शासन से मांग रखी व धरना प्रदर्शन किए। विनीत कुमार शुक्ला के प्रयासों से बहुत लोगों का जनजीवन आसान हुआ है। वर्षों से लगातार जनसेवा कर रहे विनीत कुमार शुक्ला को लगता है कि वार्ड के लोगों का सही भला वार्ड प्रतिनिधि यानी पार्षद बनकर ही किया जा सकता है। इसलिए उनका पूरा विश्वास है कि जनता उन्हें आशीर्वाद जरूर देगी। वर्षों से अपनी समाज सेवा की भूमिका में उन्होंने अपने प्रयासों से वर्षों से जर्जर पड़ी रामसिंह आटा चक्की से लेकर शर्मा जी के मकान के आगे तक की सड़क का निर्माण करवाया, लगभग 250 स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत करवाई और लोगों को जलभराव से मुक्ति दिलाने के लिए तमाम गड़ढा युक्त टूटे रास्तों पर सैकड़ों ट्राली मलबा डलवाया। 

इसके अलावा  विनीत कुमार शुक्ला निशुल्क चिकित्सा शिविर लगवाने के साथ साथ कुशल युवाओं का सम्मान करते हैं, 'शिक्षक सम्मान समारोह' कार्यक्रम का आयोजन कर सैकड़ों शिक्षकों का सम्मान करते हैं, मिस्त्रियों और ठेकेदारों का सम्मान आयोजन कार्यक्रम करते हैं, लगभग हर जरूरतमंद की सहायता करते हैैं, इसके अलावा आवारा पशुओं को संरक्षण गृह पहुंचाने के साथ साथ घायल गाय आदि पशुओं के इलाज की व्यवस्था भी करते हैं।
उन्होंने कहा कि जनता ने अगर मौका दिया तो वे पूरी व्यवस्था को बताएंगे, सिखाएंगे कि जनप्रतिनिधि कैसा होता है। उनका साफ कहना है कि योजनाएं सब हैं वे सब जगह है, सरकारी धन भी है पर लागू करने की इच्छाशक्ति वाला जनप्रतिनिधि नहीं है। (विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )