लखनऊ : गढ़ी पीर खां वार्ड से सभासद पद के लिए इस बार उम्मीदवारी में हैं, हिना परवीन।
हिना परवीन एमएससी (जन्तु विज्ञान), बी एड हैं और अभी और शिक्षा ग्रहण कर रही हैं। हिना परवीन क्षेत्र के विकास को नई सोच के नजरिए से देखती हैं।
हिना परवीन क्षेत्र के प्रसिद्ध व्यवसाई मो० वसीम अंसारी (पप्पू टायर वाले) की भांजी हैं। पप्पू टायर वाले क्षेत्र में प्रसिद्ध समाज सेवक के साथ असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम के कार्यकर्ता हैं।
पप्पू टायर वाले ने बताया कि पिछले बहुत सालों से पूरा वार्ड जर्जर जैसा पड़ा है। सब रास्ते सड़कें खस्ताहाल हैं नालियां रास्तों में बह रही हैं, जलभराव की बड़ी विकराल समस्या है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि जगह जगह कूड़े के ढेर हैं, पार्कों और स्कूल आदि की जमीनों पर लोगों का कब्जा है जैसे कि अशफाकुल्ला खां पार्क में जहां पानी की टंकी लगी है वही कूड़े के अंबार लगे हैं, गंदगी का ढेर हैं, वहीं पर ट्रांसफार्मर रख दिया गया है, तथा उसके सामने सरकारी स्कूल की जमीन पर लोगों ने दुकान, मार्केट आदि बनाकर कब्जा कर लिया है।
पप्पू टायर वाले ने बताया कि उन्होंने कभी पहले चुनाव लड़ने का सोचा नहीं था लेकिन सैकड़ों लोगों की मांग पर वे इस बार अपनी भांजी हिना परवीन को चुनाव लड़वा रहे हैं। हिना परवीन की प्रथमिकता शिक्षा पर ध्यान देने की है क्योंकि वे खुद बहुत शिक्षित हैं। (विज्ञापन)
(विज्ञापन)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )