लखनऊ : मनकामेश्वर से युवा जोश से भरपूर और नई सोच के साथ मैदान में उतर रहे हैं चंद्र प्रकाश पाल ।
चंद्र प्रकाश पाल उच्च शिक्षित, समाज सेवी का कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता हैं। उनका पूरा वार्ड तरह-तरह की समस्याओं से ग्रस्त है। सीवर, नाली , रास्ते आदि के साथ पेयजल व स्ट्रीट लाइट की बड़ी दुर्दशा है।
चंद्र प्रकाश पाल ने बताया कि उन्होंने लोगों की समस्याओं से निजात दिलाने के लिए लगातार बड़े प्रयास किए हैं। जहां कहीं भी मौजूदा सुविधाऐं सरकारी योजनाएं नहीं पहुंच रही हैं वहां पर वे लोगों की मदद कर उन्हें लाभ दिला रहे हैं। युनिवर्सिटी स्टाफ कालोनी के साथ वार्ड के कई अन्य इलाके लगातार उपेक्षा से ग्रस्त हैं पिछले कई सालों से उनपर ध्यान नहीं दिया गया है,
लगातार लोगों की मदद में आगे खड़े रहने वाले चंद्र प्रकाश पाल ने कहा कि अगर पार्टी व जनता का आशीर्वाद उन्हें मिला तो वे वार्ड की एक नए जोश के साथ विकास पथ पर आगे बढ़ाएंगे।(विज्ञापन)
(विज्ञापन)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )