लखनऊ : जानकीपुरम वार्ड तृतीय से लोगों में लोकप्रिय, कर्मठ, जुझारू नवयुवा दीपक कुमार रावत पार्षद चुनाव में उतर का रहे हैं। दीपक कुमार रावत रसूलपुर कायस्थ निवासी है, समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं, चार बार बूथ अध्यक्ष रहे हैं , मेहनती किसान है और समाज सेवी व्यक्ति हैं।
जानकीपुरम वार्ड तृतीय नया वार्ड है। दीपक कुमार रावत के अनुसार यह करीब 80 फीसदी गांवों से निर्मित हुआ वार्ड है जिसमें समस्याएं ही समस्याएं हैं। शामिल किए गए गांवों के विकास की अपनी समस्या तो है ही वार्ड में जुड़ा शहरी हिस्सा जो ज्यादातर अनियमित कालोनियों और मकानों से बसा है, उसमें भी समस्याएं ही समस्याएं हैं। पूरा वार्ड जल निकासी और सीवर की समस्याया के साथ टूटी जर्जर सड़कें, जलभराव, गड्ढों और स्ट्रीट लाइटों के अभाव से ग्रस्त है। लोग बस गए हैं लेकिन बुनियादी जरूरतों से दूर हैं।
समाजवादी पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता और क्षेत्र के प्रसिद्ध समाज सेवक होने के नाते दीपक कुमार रावत ने लगातार लोगों को समस्याओं से मुक्ति दिलाने के प्रयास किए हैं। शासन प्रशासन से क्षेत्र की बुनियादी जरूरतों की मागे मंगवाने के लिए उन्होंने बहुत धरना प्रदर्शन किए हैं। उनके प्रयासों से क्षेत्र की बहुत सी सड़कों को गड्ढा मुक्त किया गया और जल भराव की समस्या दूर की गई। बहुत जगह उन्होंने अपने पैसे खर्च कर स्ट्रीट लाइटें लगवाई व उबड़-खाबड़ रास्तों पर मलबा डलवाकर लोगों को राहत दिलवाई। कई बार क्षेत्र की साफ सफाई भी उन्होंने अपने लेबर लगवाकर करवाई है। दीपक कुमार रावत किसी जरूरतमंद की चिकित्सा इलाज आदि मदद तुरंत कर रहे हैं, वे लोगों की सेवा के लिए दिन रात खड़े रहते हैं। दीपक कुमार रावत से क्षेत्र की जनता को बड़ा लगाव है, और इसलिए दीपक कुमार रावत का कहना है कि वार्ड के स्थाई समाधान के लिए वे पार्षद का पद प्राप्त करना चाहते हैं ताकि लोगों की समस्याओं का स्थाई समाधान किया जा सके।
दीपक कुमार रावत का कहना है कि अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो उन्हें अपने क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा, पार्षद बनने के बाद वे अपने युवा जोश जैसी तेजी से ही क्षेत्र का विकास करेंगे और तत्काल सभी बुनियादी सुविधाओं का लाभ लोगों को दिलाएंगे।(विज्ञापन)
(विज्ञापन)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )