लखनऊ : कन्हैया माधोपुर वार्ड प्रथम से जुझारू व मेहनती व्यक्ति मो० इरफान पार्षद चुनाव लड़ने जा रहे हैं।
मो० इरफान न्यू बेगरिया आंशिक दुबग्गा के रहने वाले हैं। सफल व्यवसाई व समाज सेवी व्यक्ति के साथ समाजवादी पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। मो० इरफान ने बताया कि इससे पहले उन्होंने बहुत लोगों को चुनाव लड़वाया है, लेकिन वार्ड की दुर्दशा देखते हुए इस बार खुद चुनाव लड़ने का मन बनाया है।
उन्होंने बताया कि पार्षद के पिछले कई कार्यकाल से क्षेत्र में विकास कार्य तेज नहीं हुए कहीं कहीं बिल्कुल नही हुए, इसलिए पूरे वार्ड में समस्याओं का अंबार है। सीवर, रास्ते, नालियां टूटे उजड़े पड़े हैं बहुत शिकायतों पर भी कोई सुनवाई नहीं होती है। लिहाजा इस बार उन्होंने खुद चुनाव लड़ने का मन बनाया है ताकि पार्षद पद पर पहुंच कर लोगों को उनका हक दिलवाया था सके। एक समाज सेवक के तौर पर मो० इरफान लगातार लोगों की मदद करते रहे हैं, रोजमर्रा की समस्याओं के समाधान के साथ साथ वे शिविर लगाकर लोगों के आधार, पैन कार्ड, राशन कार्ड आदि बनवा रहे हैं, वह भी निशुल्क, सारा खर्च वे खुद वहन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि अगर जनता ने आशीर्वाद दिया तो वे सबकी उम्मीदों पर जरूर खरा उतरेंगे। (विज्ञापन)
(विज्ञापन)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )