लखनऊ : महानगर वार्ड में विकास को लेकर वर्षों से बहुत समस्याएं रही हैं, कई स्लम इलाकों में सुविधाओं का बहुत अभाव है, प्रशासन द्वारा ठीक से ध्यान नहीं दिया जा रहा है, यही सब देख कर ऊषा चौधरी ने पार्षद चुनाव में उतरने का मन बनाया है।
वार्ड में रहीम नगर की मूल निवासी ऊषा चौधरी उच्च शिक्षित, कर्मठ व प्रसिद्ध समाज सेवी महिला हैं, इसके साथ वे भारतीय जनता पार्टी के ' भारतीय किसान मोर्चा ' की कार्यकारिणी सदस्य हैं। सक्रिय कार्यकर्ता हैं । ये वार्ड वर्षों से नाली, रास्तों, पेयजल आदि समस्याओं से जूझ रहा है। कुछ इलाकों में तो विकास जैसे पहुंचा ही नहीं है। ऊषा चौधरी ने बताया कि अकबर नगर, अंबीपुरवा आदि मोहल्लों में नाली सड़कें हैं ही नहीं, जल निकासी का कोई साधन नहीं है इसके अलावा पेयजल आपूर्ति की बड़ी किल्लत है।
ऊषा चौधरी इन सब इलाकों में भारतीय जनता पार्टी की मजबूत कार्यकर्ता की तरह लोगों को सुविधाएं दिलाने के प्रयास में लगी हैं। वे लोगों को विकास से जोड़ रही है और अपनी पार्टी से जोड़ रही हैं। वार्ड में हर जगह से लोग उनके पास अपनी समस्याओं को लेकर आते हैं, और वे लोगों के समाधान का प्रयास करती हैं। मेंहदी टोला आदि कई इलाकों में तो लोगों ने स्ट्रीट लाइटें खुद अपने पैसों से लगवाई हैं क्योंकि मौजूदा व्यवस्था में उनकी कोई सुनवाई ही नहीं हुई।
समाजसेविका के तौर पर ऊषा चौधरी लोगों की हर तरह से मदद करती हैं। गरीब लड़कियों की शादी, लोगों का इलाज आदि अपने खर्च से करवाती हैं। कोरोना काल में सैकड़ों लोगों को राशन, भोजन, दवाएं आदि पहुंचाई हैं। समय-समय पर मुफ्त इलाज व जांच के चिकित्सा शिविर लगवाती हैं।
ऊषा चौधरी का मानना है कि उनके कार्यों और प्रयासों को देखते हुए पार्टी उन्हें इन चुनावों में मौका जरूर देगी और उन्हें जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। (विज्ञापन)
(विज्ञापन)
----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )