खरगापुर सरसवां - मौका मिला तो प्रदेश में केले की सफल खेती की तरह ही वार्ड को सफल बनाऊंगा - राजकेशर सिंह

लखनऊ : खरगापुर सरसवां नए वार्ड से राजकेशर सिंह उर्फ आर.के.सिंह इस बार नए बने वार्ड से पार्षद पद चुनाव लड़ने का मन बना रहे हैं अगर उन्हें भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया तो। 

राजकेशर सिंह गोमती नगर विस्तार सेक्टर -5, गोकुल विहार निवासी हैं, उच्च शिक्षित, सफल किसान व व्यवसाई, और भारतीय जनता पार्टी के प्राथमिक सदस्य के साथ बचपन से ही राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े हैं।
जब से उन्होंने इस क्षेत्र में लोगों को जीवन की मूलभूत समस्यायों से जूझते देखा और लोगों की सुविधाओं के लिए संघर्ष किया, फिर अपने संघर्षों को सफल होते हुए देखा तो उन्होंने यह मन बनाया कि क्षेत्र का सभासद बनने से वे लोगों के लिए ज्यादा कार्य कर सकते हैं।

पूरा वार्ड सड़क, नाली, रास्ते, सीवर और जलभराव आदि की समस्या से ग्रस्त है। राजकेशर सिंह ने लगातार इन समस्यायों के लिए धरना प्रदर्शन किया, सभी समाज के लोगों का एक साथ जोड़ा और उन्हें जागरूक किया। उनकी मांगों का शासन स्तर पर सुना गया और माना गया। राजकेशर सिंह के मौजूदा सांसद, विधायक आदि से संबंध से लोगों की कई समस्याओं का समाधान तत्काल हो जाता है। उनके संघर्षों और मांगों पर गौर करते हुए प्रशासन ने कई जगह पानी की टंकी लगवाई, रास्ते ठीक किए और जलभराव की दिक्कत दूर करवाई। 

राजकेशर सिंह सफल किसान होने के साथ 'एबीसी एग्रो -बायो टेक्नोलॉजी कंपनी' के नार्दन इंडिया रीजन के हेड हैं। वे कंपनी की ओर से किसानों को केला, नींबू, अनार आदि के पौधे मुहैया करवाते हैं, उन्हें प्रशिक्षण देते हैं। उनके अनुसार उत्तर प्रदेश में आज जो केले की खेती बेहतर हो रही है, उसमें उनकेे प्रयासों का बहुत बड़ा योगदान रहा है। केले की खेती की उन्नति और कृषि सुधारों के उनके योगदान पर उन्हें शासन प्रशासन व अन्य संस्थाओं से लगातार पुरस्कृत किया जाता रहा है।

 राजकेशर सिंह उर्फ आर के सिंह का कहना है कि अगर पार्टी ने उनकी उपयोगिता को देखते हुए उन्हें मौका दिया तो वे सबके विश्वास पर खरे उतर कर दिखाएंगे।

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )