लालबहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम: सीधे और संवेदनशील दावेदार हैं मो.शाकिर उर्फ 'बंटी' लालबहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम।
लखनऊ : लालबहादुर शास्त्री वार्ड प्रथम से मो.शाकिर उर्फ 'बंटी' भी इस बार सभासद बनने का प्रयास कर रहे हैं। 

क्षेत्र में 'बंटी ' के नाम से मशहूर मो.शाकिर क्षेत्र के प्रताप नगर निवासी है शिक्षित हैं और लोहे व वेल्डिंग के व्यवसायी हैं। पहली बार वे कांग्रेस पार्टी से टिकट पाने की उम्मीद कर रहे हैं। इससे पहले वर्षों से बंटी लोगों की तरह तरह से मदद करते आए हैं। उनकी सबसे बड़ी खूबी यह है कि वे लोगों की हर समय मदद के लिए तैयार रहते हैं, लोगों की बिजली, पानी, सीवर आदि समस्या को दौड़ भाग कर सुलझाते हैं, किसी गरीब को जरूरत पर दवा पैसे आदि से खुद ही सहायता करते हैं। 

पूरे क्षेत्र में बंटी की छवि काफी अच्छी है। बंटी ने कहा कि अगर पार्टी उन्हें मौका दिया तो वे क्षेत्र की पुरानी समस्याओं को दूर करेंगे, साथ ही एक पार्षद को कैसा होना चाहिए इसकी वे मिसाल कायम करेंगे।
 (विज्ञापन)

 ===========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )