जानकीपुरम तृतीय वार्ड (नया वार्ड): जो संघर्ष अपने जीवन के लिए किया है वही वार्ड के विकास के लिए करूंगा- गया प्रसाद रावत

लखनऊ : जानकीपुरम तृतीय वार्ड (नया वार्ड) से बेहद जुझारू, मेहनती और कर्मठ व्यक्ति गयाप्रसाद रावत सभासद चुनाव की तैयारी में लगे हैं। 

गया प्रसाद रावत शिक्षित, सफल व्यवसाई व गड़रियन पुरवा के निवासी हैं इसके साथ वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व भाजपा के 'अनूसूचित जाति मोर्चा' ( उत्तरी मंडल) के सदस्य हैं। बहुत वर्षों से वे समाज सेवा व लोगों की मदद के कार्य में लगे हैं, 2017 में भी वे जानकीपुरम प्रथम वार्ड से चुनाव की तैयारी में थे लेकिन तब सीट नहीं आई थी। 

उन्होंने बताया कि पूरा वार्ड वर्षों से विकास से दूर है। पेयजल समस्या, सीवर, जलभराव रास्ते आदि की समस्या लगातार बनी हुई है। अपने प्रयासों और संघर्षों से उन्होंने बहुत कार्य किए हैं। अपने प्रयासों से उन्होंने स्पोर्ट्स कालेज से डी एच टू कालोनी तक की सड़क पर नगर निगम द्वारा मलबा डलवाया, इसके अलावा आंनद विहार कालोनी रोड पर उन्होंने  करीब 800 मीटर सड़क पर खुद अपने खर्च से मलबा डलवाया है। इसके  साथ वे लोगों को अपने पैसे से चिकित्सीय सहायता व अन्य मदद करते आए हैं। गया तिराहे से डी एच टू कालोनी तिराहे तक की रोड़ बनवाने में उनका बड़ा संघर्ष रहा है। उनका प्रयास है कि क्षेत्र में एक अधिकृत शमशान घाट का निर्माण करवाया जाए ताकि लोगों को शव दहन आदि में समस्याओं का  सामना न करना पड़े। 

गयाप्रसाद रावत मजदूरी करके आज के संघर्ष पथ की राह पर आए हैं, वे आम जीवन की समस्याओं को बखूबी जानते हैं। उनके अनुसार अगर पार्टी ने उन्हें टिकट दिया तो वे वार्ड की जनता का आशीर्वाद जरूर पाएंगे। (विज्ञापन)

 (विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )