लखनऊ : जानकीपुरम तृतीय वार्ड (नया वार्ड) से बेहद जुझारू, मेहनती और कर्मठ व्यक्ति गयाप्रसाद रावत सभासद चुनाव की तैयारी में लगे हैं।
गया प्रसाद रावत शिक्षित, सफल व्यवसाई व गड़रियन पुरवा के निवासी हैं इसके साथ वे भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व भाजपा के 'अनूसूचित जाति मोर्चा' ( उत्तरी मंडल) के सदस्य हैं। बहुत वर्षों से वे समाज सेवा व लोगों की मदद के कार्य में लगे हैं, 2017 में भी वे जानकीपुरम प्रथम वार्ड से चुनाव की तैयारी में थे लेकिन तब सीट नहीं आई थी।
(विज्ञापन)
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )