खरगापुर सरसवां : (नया वार्ड) निस्वार्थ भाव से जनता की सेवा विरासत में मिली है अजय कुमार यादव को


लखनऊ : नगर निगम के नए वार्ड खरगापुर सरसवां से अजय  कुमार  यादव सभासद के चुनाव में उतरकर कोई अपनी किस्मत चमकाना नहीं चाहते बल्कि हर तरह की समस्याओं से घिरे नए वार्ड खरगापुर सरसवां की  किस्मत विकास करके चमकाना चाहते हैं।

अजय कुमार यादव उच्च शिक्षित, सफल व्यवसायी और भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता हैं। समाज सेवी, तथा वर्षों से लोगों के सुख दुख में उनका साथ देते आए हैं। वे बाघामऊ के मूल निवासी हैं। और 2015 के ग्राम पंचायत चुनाव में वे खरगापुर पंचायत के उपविजेता रहे हैं। इसके साथ- साथ उन्हें जनसेवा का स्थाई भाव विरासत में मिला है,  उनके दादा स्व गुलाब सिंह यादव करीब 45 साल तक ग्राम प्रधान रहे थे। खरगापुर में जहां उनका आवास है उस कालोनी सहित पूरे खरगापुर वह अन्य गांवों में, अनियमित कालोनियों में जब वे जलभराव और ड्रेनेज की समस्या को देखते हैं तो उन्हें महसूस होता है कि क्षेत्र  के हजारों लोग भला कैसे ऐसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, साथ ही अजय कुमार यादव ने हर जगह गंदगी कूड़ा, पेयजल की समस्या और खराब स्ट्रीट लाइटें देखी हैं। 

इन्हीं सब समस्याओं को देखते हुए उन्होंने पार्षद चुनाव में उतरने का मन बनाया है। यूं तो अपने स्तर से और अपना धन खर्च करके उन्होंने क्षेत्र के लोगों की तमाम समस्याएं हल की हैं। मगर उनका मानना है कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधि होने से क्षेत्र की जनता का  ज्यादा भला किया जा सकता है। 
उन्होंने साफ कहा कि अब तक के ग्राम प्रधानों ने अगर अपने - अपने क्षेत्र में विकास को लेकर लापरवाही न की होती तो पूरे वार्ड में समस्याओं के अंबार न लगे होते।

लोगों की मदद का जज्बा ऐसा है अजय कुमार यादव का कि उन्होंने लोगों के इमरजेंसी में तत्काल चिकित्सीय सहायता पहुंचाने के लिए अपनी गाड़ी, अपना धन और अपने लोग लगा रखे हैं। तमाम बुजुर्गों और विधवाओं की पेंशन के लिए सफल धरना प्रदर्शन भी कर चुके हैं। लोगों की बिजली पानी आदि की दिक्कत दूर करवाते है। कोरोना काल के दौरान लाकडाउन के समय में लोगों को राशन व भोजन व अपने पैसे से लोगों के घर- घर जाकर मदद की इस प्रयास में उनका खुद का लाखों रुपए खर्च हुआ। इसके अलावा सांसद, विधायक, एमएलसी आदि से अपने बेहतर संबंधों के आधार पर उन्होंने क्षेत्र में कई कार्य करवाए हैं। भुइयन देवी मंदिर के सामने पार्क का सौंदर्यीकरण और आसपास की सड़कों की मरम्मत इन सभी माननीयों की मदद से करवाई है। आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान उन्होंने भव्य तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। जिसमें हजारों लोग उनके आहवान पर शामिल हुए जिसकी शुरुआत एमएलसी के द्वारा की गई और विधायक जी द्वारा समापन किया गया। 

भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता होने के नाते और क्षेत्र के लोगों की निस्वार्थ सेवा के आधार पर अजय कुमार यादव का विश्वास है कि उन्हें उनकी पार्टी और क्षेत्र की जनता का आशीर्वाद जरूर मिलेगा। (विज्ञापन)

 (विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )