जानकीपुरम तृतीय (नया वार्ड) : सादगी, संघर्ष व जनसेवा की मिसाल हैं प्रतिभा रावत

लखनऊ : जानकीपुरम तृतीय ( नया वार्ड ) से सभासद चुनाव के प्रयास में क्षेत्र की जुझारू महिला प्रतिभा रावत भी मैदान में हैं। 

प्रतिभा रावत मिश्रपुर निवासी, ग्रेजुएट, और कर्मठ महिला हैं। वे और उनके पति देवेन्द्र सिंह दोनों ही क्षेत्रीय समस्याओं के लिए लगातार जूझते और संघर्ष करते रहे हैं। नगर निगम की इस परिसीमन में अस्तित्व में आए इस नए वार्ड में समस्याएं ही समस्याएं हैं। अविकसित ग्रामीण इलाके और अनियमित कालोनियों की इस नए वार्ड में भरमार है। 

देवेन्द्र सिंह और प्रतिभा रावत ने बताया कि पूरा क्षेत्र खराब रास्तों, बजबजाती नालियों, जलभराव, पेयजल की  किल्लत और अंधेरी गलियों जैसी समस्याओं से जूझ रहा है। लोगों को इन समस्याओं से राहत मिले इसके लिए वे लगातार संघर्ष करते आए हैं। देवेन्द्र सिंह और प्रतिभा रावत के प्रयासों से कई गलियों को शासन के द्वारा सुधारा गया और प्रकाश आदि की व्यवस्था ठीक की गई है। क्षेत्र में किसी को भी कोई चिकित्सीय सेवा की जरूरत हो या अन्य समस्या हो तो प्रतिभा रावत उसके लिए तत्काल मदद मुहैया करवाती हैं। 

देवेन्द्र सिंह और प्रतिभा रावत में महिला सशक्तिकरण की भावना फूट-फूट कर भरी है। देवेन्द्र सिंह जगह - जगह महिलाओं की मजबूती और उनके अधिकारों की बातें करते हैं। उधर प्रतिभा रावत भी मोहल्लों गांवों में लड़कियों महिलाओं को जागरूक करती हैं। 

प्रतिभा रावत ने लगातार क्षेत्र की लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई आदि की निःशुल्क ट्रेनिंग दी है और हर तरह से वे उन्हें उनके पैरों पर खड़ा होना सिखाती हैं। 

प्रतिभा रावत ने कहा कि अगर जनता के आशीर्वाद से वे पार्षद चुनी जाती हैं तो वे वार्ड के विकास के साथ - साथ लोगों के लिए रोजगार व स्कूल-शिक्षा , स्वास्थ्य सुधार आदि पर विशेष कार्य व प्रयास करेंगी। (विज्ञापन)

 (विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )