जानकीपुरम तृतीय वार्ड (नया वार्ड): अगर भाग्य ने साथ दिया तो बीडीसी रहने का अनुभव काम आएगा प्रमोद कुमार रावत को
लखनऊ : जानकीपुरम तृतीय वार्ड (नया वार्ड) से भारतीय जनता पार्टी के तेज तर्रार कार्यकर्ता प्रमोद कुमार रावत चुनाव मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं। 

प्रमोद कुमार रावत रसूलपुर गांव के रहने वाले हैं। उच्च शिक्षित एल एल बी डिग्री धारक व क्षेत्र के माने जाने व्यक्ति हैं। 2015 के पंचायत चुनाव में वे क्षेत्र पंचायत सदस्य भी चुने जा चुके हैं। इसके अलावा प्रमोद कुमार रावत भारतीय जनता पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता व भाजपा के जिला कार्यकारिणी के सदस्य हैं। 

उन्होंने बताया कि उनके वार्ड में समस्यायों का अंबार है लोग रास्तों, बिजली, पानी और सीवर  की समस्या से परेशान हैं।
 
एक समाज सेवक व बी डी सी रहते हुए जिस तरह वे लोगों की मदद करते रहे हैं उसी तरह वे चाहते हैं कि सभासद पद लेने के बाद वे लोगों के और काम आ सके। प्रमोद कुमार रावत ने अपने चाचा श्रीराम से काफी कुछ सीखा है, उनके चाचा श्रीराम चिनहट ब्लाक की रसूलपुर कायस्थ ग्राम पंचायत से 1995 के बाद कई बार प्रधान रहे हैं। खुद प्रमोद कुमार रावत 2015 के बाद से बी डी सी का पद संभाल रहे हैं। धार्मिक व पूजा स्थलों को सहेजने के कार्य में लगातार लगे रहने वाले प्रमोद कुमार रावत को विश्वास है कि उनकी पार्टी उन्हें मौका जरूर देगी। (विज्ञापन)

 (विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )