चिनहट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी व जनता के विश्वस्नीय सिपाही हैं अनिल जायसवाल

लखनऊ : नगर निगम के चिनहट क्षेत्र में भारतीय जनता पार्टी के मजबूत सिपाही की तरह डटे हैं अनिल जायसवाल। 

अनिल जायसवाल चिनहट क्षेत्र में प्रसिद्ध व्यवसायी हैं और भारतीय जनता पार्टी में पिछले तीन साल से मंडल महामंत्री हैं। इससे पहले वे 7 साल तक भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के जिला संयोजक रहे हैं। 

क्षेत्र में एक चुना हुआ जनप्रतिनिधि जितना समय जनता को नहीं देता उससे ज्यादा समय अनिल जायसवाल जन समस्यायों को जानने व उनके निदान के लिए लगाते हैं। उन्होंने बताया कि पहले के वर्षों में क्षेत्र में सफाई, जलभराव, स्ट्रीट लाइट, सड़कों आदि की बड़ी समस्या रही है लेकिन जनता के बीच भारतीय जनता पार्टी का प्रतिनिधित्व आने के बाद से स्थितियां तेजी से बदल गई हैं और आज इन सभी समस्यायों का लगभग समाधान हो चुका है। अनिल जायसवाल के मुताबिक क्षेत्र की जनता के लिए सांसद, विधायक, सभासद जो कि सभी भाजपा से हैं, सभी मिलकर जनहित कार्य कर रहे हैं। अनिल जायसवाल खुद सफाई व्यवस्था आदि में लगातार ध्यान देते हैं, आबादी से लेकर चिनहट बाजार तक विशेष साफ सफाई का ध्यान रखते हैं। तमाम लोगों को सरकारी य का लाभ दिलवाते हैं, लोगों को आयुष्मान कार्ड से इलाज, राशन वितरण और शिक्षा पर विशेष ध्यान रहता है। 
उदाहरण के तौर पर उन्होंने एक व्यक्ति के बच्चे के आपरेशन के लिए उन्होंने 8 लाख 65 हजार रुपए की सहायता विधायक निधि से करवाई है जो कि एक बहुत बड़ा सदकार्य है। इसके अलावा आरबीआई की लखनऊ ब्रांच से सरकारी स्कूलों में कंप्यूटर दान करवाए हैं, जिससे आने वाले समय में बच्चों को टेक्नोलॉजी का ज्ञान सुलभ होगा। 

अनिल जायसवाल पिछले बीस सालों से बीजेपी से जुड़े हैं, दस साल से सक्रिय कार्यकर्ता है और क्षेत्र में किसी जनप्रतिनिध की तरह सक्रिय हैं। इसलिए उनकी ऐसी भावना है कि अगर पार्टी ने उनपर विश्वास रखते हुए मौका दिया तो वे जनता का आशीर्वाद जरूर प्राप्त करेंगे।(विज्ञापन)

(विज्ञापन)

 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )