शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) : युवा जोश युवा सोच से ओत- प्रोत वीरेंद्र राजपूत

लखनऊ : शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय से इस बार अपना भाग्य आजमाने के प्रयास में हैं वीरेंद्र राजपूत।

वीरेंद्र राजपूत नवयुवा जोशीले, शिक्षित और क्षेत्र में सभी बच्चे बूढ़े किसान कारोबारी आदि की पसंद हैं। वीरेंद्र राजपूत दसौली ग्राम पंचायत नेवाजपुर गांव के निवासी हैं। जनसेवा की उनकी गौरवशाली पृष्ठभूमि रही है, उनके बाबा स्व० भीखा प्रसाद पूर्व में करीब 35 वर्ष ग्राम प्रधान रहे थे। आस पास के लोगों का कहना है कि क्षेत्र में आज जो भी बुनियादी विकास दिखता है वो वीरेंद्र राजपूत के बाबा भीखा प्रसाद का करवाया हुआ है। 

लोगों ने यह भी बताया कि पिछले दस सालों से क्षेत्र का विकास एक तरह से थम गया है, नतीजा यहां कि सभी जरूरी बुनियादी जरूरतों से महरूम और गंभीर समस्यायों से लोग जूझने लगे हैं। वीरेंद्र राजपूत ने कहा कि उनका पूरा वार्ड टूटे- जर्जर रास्तों, जलभराव और गंदगी आदि से ग्रस्त है। चारों तरफ बन रही अधिकांश अनियमित कालोनियों में लोगों के लिए सीवर, पानी, बिजली आदि की व्यवस्था नहीं है। आज भी क्षेत्र में सैकड़ों लोगों के पास राशन कार्ड नहीं हैं और न ही बहुत से लोगों को आवास या शौचालय आदि की सुविधाएं मिल सकी हैं। 

वीरेंद्र राजपूत लगातार लोगों की मदद करते रहते हैं, हमेशा जन सुविधाओं को लेकर संघर्ष करते रहे हैं। दवा छिड़काव, सफाई व्यवस्था खुद अपने खर्च पर करवाते रहे हैं। कोरोना काल के दौरान लोगों को राशन - भोजन के साथ दवा वितरण का कार्यक्रम उन्होंने बहुत किया। जरूरतमंद बच्चों का शिक्षा हेतु कापी किताबें बंटवाई हैं। और उनके संघर्षों और प्रयासों का नतीजा है कि क्षेत्र में बसहा गांव से नेवाजपुर तक जो सड़क वर्षों से खड़ंजे वाली और जर्जर पड़ी थी वह अब पक्की बन गई है।
लोगों के अनुसार विरासत में मिला सेवा भाव वीरेंद्र राजपूत के खून में है, अगर उन्हें मौका दिया गया तो विकास की रफ्तार जो वर्षों से ठप पड़ी थी वह तेजी से आगे बढ़ेगी नया वार्ड, नई वस्तु की तरह चमक उठेगा।
(विज्ञापन)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )