शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय (नया वार्ड) - " सबकी उम्मीद से ज्यादा, क्षेत्र के विकास का वादा " - विजय सिंह यादव

लखनऊ : नगर निगम क्षेत्र के नए बने वार्ड शहीद भगत सिंह वार्ड द्वितीय से पूर्व जिला पंचायत सदस्य अमर सिंह यादव के छोटे भाई विजय सिंह यादव पार्षद चुनाव के लिए मैदान में हैं। विजय सिंह यादव युवा, कर्मठ, शिक्षित और हिन्दू ह्रदय धारक, हिन्दू हितचिंतक, सभी वर्गों में पसंद किए जाने वाले व्यक्ति हैं। 

बसहा पंचायत निवासी विजय सिंह यादव के बड़े भाई अमर सिंह यादव ने अपने जिला पंचायत सदस्य कार्यकाल के दौरान अपने निर्वाचन क्षेत्र में करीब 38 छोटी बड़ी सड़कों रास्तों का निर्माण करवाया, उन्हीं से सीख लेते हुए विजय सिंह यादव ने जब से होश संभाला है तभी से लोगों की सेवा और सुख दुख में काम आने का कार्य किया है।
हिंदू हृदय धारक विजय सिंह यादव ने उलरापुर गांव के पीछे मंदिर बनवाने के लिए अभूतपूर्व संघर्ष किया जिसे पूर्व प्रधान व अन्य दबंग लोग नहीं बनने दे रहे थे, उनके संघर्ष के असर से क्षेत्र के प्रसिद्ध स्कार्पियो क्लब ने खसरा नं 624 स्थित अपनी जमीन में से 0.407 हे० अतिरिक्त भूमि मंदिर निर्माण के लिए देना तय किया। 
क्षेत्र के लोगों का कहना है कि इस संघर्ष के दौरान विजय सिंह यादव वे उनके भाई को तरह-तरह के प्रलोभन दिए गए लेकिन वे किसी की बातों और लालच में नहीं आए। उक्त जगह पर महाकालेश्वर मंदिर सेवा संस्थान का मंदिर, होलिका दहन का स्थान है और शमशान घाट का स्थान है जिसे बनवाने की प्रक्रिया चल रही है। साथ ही उन्होंने अपने प्रयासों से लोगों के तमाम जनहित के कार्य किए हैं। 
क्षेत्र के तमाम गांवों में दर्जनों की तादाद में सरकारी नलों की मरम्मत करवाई है। पूरे क्षेत्र में जलभराव एक गंभीर समस्या है, कोई अधिकारिक पद न होने के बाद भी विजय सिंह यादव ने अपने खुद के खर्च से तमाम रास्तों और लोगों के दरवाजे पर मिट्टी पटान करवाया। यहां तक चतनपुरवा प्राथमिक स्कूल में मिट्टी डालकर जलभराव की समस्या दूर करवाई, पढ़ने वाले बच्चों के लिए क्लास में कुर्सी मेजें लगवाईं।
इन प्रयासों के साथ विजय सिंह यादव और उनके भाई अमर सिंह यादव ने अपने क्षेत्र में पांच मंदिरों का निर्माण करवाया है। हर साल वे बहुत बड़ा मेला लगवाते हैं, रामलीला कार्यक्रम करवाते हैं तथा शिवजी का बहुत बड़ा भंडारा करवाते हैं। विजय सिंह यादव ने कहा कि वे आत्मिक रूप से भारतीय जनता पार्टी और उसकी विचारधारा से जुड़े हैं, पार्टी ने काबिल मानकर अगर उन्हें टिकट दिया तो वे पार्टी का विश्वस सदा बनाए रखेंगे, उन्हें यकीन है कि वार्ड की जनता का आशीर्वाद उन्हें जरूर मिलेगा और उनका वादा है कि नेवादा गांव तक की मुख्य सड़क बनवाने का काम जो एक से एक दबंग और पावरफुल प्रधान न कर सके वह वे बनवा कर दिखाएंगे, साथ ही क्षेत्र को गंभीर समस्याओं से निजात दिलाएंगे । वे उम्मीद से भी ज्यादा विकास करके दिखाएंगे। (विज्ञापन)


(विज्ञापन)
 ----------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )