बाबू जगजीवन राम वार्ड : मौका मिला तो प्राथमिकता क्षेत्र में शत प्रतिशत उपलब्धता होगी - दीपक चौहान
लखनऊ : बाबू जगजीवन वार्ड से भावी सभासद का सपना औरों की तरह दीपक चौहान ने भी अपनी आंखों में पाल रखा है और इसीलिए वह इस राह में प्रयासरत हैं।
सेक्टर - 16 निवासी दीपक चौहान कर्मठ जुझारू व पोस्ट ग्रेजुएट युवा हैं। वे बीजेपी के समर्पित कार्यकर्ता और राष्ट्रीय स्वयंसेवक के सदस्य हैं। इसके साथ सफल व्यवसायी हैं, और लखनऊ व्यापार मंडल के मुंशी पुलिया क्षेत्र से वरिष्ठ उपाध्यक्ष हैं।

दीपक चौहान पिछले अनेकों वर्षों से आरएसएस से सीखे सेवाभाव के चलते अपने वार्ड ही  नहीं लखनऊ के तमाम क्षेत्रों में भी लोगों की मदद और जनउपयोगी कार्य करते आए हैं। क्षेत्र में बहुत सारे लोगों को जब अपने किसी जरुरी कार्य के लिए जब मौजूदा जन प्रतिनिधि जगह पर नहीं मिलते तो ऐसे तमाम लोगों का कार्य करवाने में दीपक चौहान मदद करते हैं। मुंशी पुलिया चौराहे पर सबसे बड़ा भंडारा करवाने वाले दीपक चौहान ने मौजूदा विधायक व पूर्व नगर विकास मंत्री  आशुतोष गोपाल टंडन के सहयोग से क्षेत्र के विकास में बड़े प्रयास किए हैं। खुद अपने खर्च से लोगों की मदद करते हैं, उन्होंने करोना काल के दौरान, फिनायल, सेनेटाइजर, छिड़काव आदि के कार्य, गरीबों को कंबल भोजन वितरण आदि के सराहनीय कार्य किए। नियमित अंतराल पर वे क्षेत्र में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों को निशुल्क जांच व इलाज के कार्यक्रम भी करवाते हैं। जब उन्होंने पाया कि मौजूदा जन प्रतिनिधि अपने क्षेत्र में जन कार्यो के लिए मिलते ही नहीं और क्षेत्र वासियों को अपने छोटे छोटे से काम के लिए भी निराश होना पड़ता है तो इस बार उन्होंने मन बनाया कि वे खुद सभासद पद के लिए प्रयास करेंगे। 
बाबू जगजीवनराम वार्ड जो कि योजना बद्ध कालोनियों का वार्ड है, जहां स्लम एरिया न के बराबर है, ऐसे वार्ड में भी नालियों रास्तों और कूड़े के जमाव की समस्या का सामना लोगों को करना पड़ रहा है। दीपक चौहान का क्षेत्र के लोगों से वादा है कि अगर पार्टी ने मौका दिया तो वे लोगों का आशीर्वाद प्राप्त कर अवश्य विजयी होंगे और लोगों व पार्टी की उम्मीद पर खरे उतरेंगे। 
 (विज्ञापन)

 ===========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )