पहाड़पुर कुतलूपुर के लोग जब दस साल तक विकास से जैसे दूर कर दिए गए तब इस बार लोगों ने मिलकर फिर से रामविलास यादव को प्रधान चुना जो कि पहले भी 2005-10 के बीच प्रधान रहे थे। नतीजा सामने है, एक साल में ही रामविलास यादव ने पंचायत में विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है। पहले के सालों में यहां सफाई कर्मी आते नही थे नदारद रहते थे वहीं अब चार चार सफाई कर्मी पंचायत में रेगुलर हाजिरी भरते हैं, गांवों को स्वच्छ रखते हैं, पिछले एक साल में रामविलास यादव ने करीब 380 मीटर इंटरलांकिग का कार्य करवाया है और इतना ही जल्द करवाने वाले हैं, इसके अलावा उन्होंने मिनी सचिवालय की मरम्मत करवाई है, सामुदायिक शौचालय ठीक करवाया है स्कूलों में दिव्यांग शौचालय के साथ टाइल्स आदि का काम करवाया है, रामविलास यादव की विशेषता रही है कि वे सभी कार्य पूरे मानकों के साथ करवाते हैं। उनकी एक विशेष उपलब्धि यह है कि उन्होंने 180 मीटर की इंटरलांकिग के साथ ही 180 मीटर का भूमिगत नाला बनवाया है। जिससे जल निकासी की समस्या दूर करने का प्रयास किया है। लोगों ने बताया कि कुछ जगह लोग प्रधान के विकास कार्य में रोड़े अटका रहे हैं, जो खुद अपना नुकसान कर रहे हैं। रामविलास यादव ने बताया कि अमृत सरोवर और पानी की टंकी का कार्य भी जल्द शुरू होगा ।
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि खबर संबंधी, विज्ञापन संबंधी कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें ,व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )