सीतापुर: पंचायत चुनाव के करीब सवा साल बाद जिले का सिधौली ब्लाक अभी भी तेज विकास की बाट जोह रहा है, विकास न होने से बहुत जगह जनता असंतुष्ट हैं। ग्राम प्रधानों का कहना है कि एक तो ब्लाक में बीडीओ आदि अधिकारी जल्दी जल्दी ट्रांसफर हो जाते हैं दूसरे कायाकल्प के अलावा दूसरा कार्य नहीं करने दिया जा रहा है, नतीजतन आम लोगों की चौखट तक सुविधाएं पहुंच ही नहीं पा रही हैं।
प्रस्तुत है कुछ पंचायतों की मोजूदा स्थित:-
गनीपुर के प्रधान रिखराज राजपूत ने बताया कि एक साल में कई काम करवाए हैं, व बेहतर विकास के लगातार प्रयास किए हैं। उसी का नतीजा है कि जिस जर्जर पंचायत घर के पास कोई जानवर भी नहीं जाता था वह आज बहुत शानदार बना खड़ा है। 15 आवास और 22 शौचालय दिलवाए हैं। स्कूलों का बहुत बढ़िया कायाकल्प हुआ हैं टाइल्स आदि के साथ दिव्यांग शौचालय पर काम हो रहा है। 200 मीटर इंटरलांकिग बनने वाली है। हालांकि पहले की बने नालियों के कवर टूट गए हैं।
अलाईपुर की प्रधान नीतू सिंह ने बताया कि एक साल में जिस तेजी से कार्य करवाने की योजनाएं थी उस हिसाब से शासन द्वारा फंड प्राप्त नहीं हुआ इसलिए विकास कार्यों की रफ्तार थोड़ी धीमी रही है, फिर भी पंचायत बहुत बढ़िया व दर्शनीय बनवाया है, सामुदायिक शौचालय और ज्यादा अच्छा करने के लिए उसमें टाइल्स वगैरह लगवाई है। प्रधान नीतू सिंह के पति व प्रतिनिधि एडवोकेट अखिलेश कुमार ने बताया कि एक साल में 12 लाभार्थियों को आवास मिले हैं। नल रिबोर करवाए है, 200 मीटर इंटरलांकिग शुरू होने वाली है, स्कूल में कायाकल्प से काम हुए हैं और बाउंड्री बनने वाली हैं। इसके अलावा अखिलेश कुमार के प्रयासों से सरौरा पुल से अनवरपुर तक वर्षों से जर्जर पड़ी सड़क की मरम्मत का कार्य भी शुरू हो चुका है।
बीरसिंहपुर के प्रधान संतोष कुमार ने एक साल में करीब 200 मीटर इंटरलांकिग करवाने के साथ नलों के रिबोर करवाए हैं, पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय आदि ठीक करवाए हैं। अमृत सरोवर का काम चल रहा है। लेकिन जगह न होने से पानी की टंकी नही बन सकती है। सफाईकर्मी एक अनियमित है। इसके अलावा गरीबों के राशन कार्ड का काम नही हो रहा है। बाकी संतोष कुमार सभी कामों के प्रयास में हैं।
हमीरपुर की प्रधान गुलाबा और उनके पति व प्रतिनिधि शुभकरन ने बताया कि सामुदायिक शौचालय बनवाया है। एक साल के अंदर 250 मीटर इंटरलांकिग लगवाई है। शुभकरन ने बताया कि पंचायत घर कई साल पहले ही पास हो चुका है लेकिन वह अभी तक मिल ही नहीं पाया है। अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।
धरावां पंचायत के प्रधान व प्रधान संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र यादव ने अपने यहां के लोगों तक हर लाभकारी योजनाएं पहुंचाने का प्रयास किया है। अमृत सरोवर योजना का काम तेजी से चल रहा है। पंचायत घर आदि सरकारी भवनों का सुधार हुआ है। शैलेंद्र यादव ने सरकार से मांग की हैं कि- "निधि का उपयोग कायाकल्प के साथ अन्य जरूरी योजनाओं में भी लगाने दिया जाए, रास्ते नालियां नहीं सही किए जाएंगे तो लोगों का आवागमन कैसे सुधरेगा"।
शिवरा के प्रधान अमरनाथ यादव ने अमृत सरोवर योजना पर काम शुरू करवाया है। करीब 200 मीटर इंटरलांकिग करवाई है। पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय आदि का काम हुआ है।
नयागांव की प्रधान रेनू यादव ने एक साल में अपनी पंचायत में करीब 250 मीटर इंटरलांकिग के साथ पीडब्ल्यूडी विभाग से आरसीसी रोड का निर्माण करवाया है। सरकारी भवनों के निर्माण सुधार आदि के साथ स्कूलों में कायाकल्प आदि से स्कूलों में सुधार करवाया है।
दक्खिनावां की प्रधान पुष्पा देवी और उनके पति अनूप बाजपई ने अपनी पंचायत में बहुत तेजी से विकास कार्य करवाया है, स्कूलों में रसोईघर टाइल्स शौचालय आदि के साथ, अमृत सरोवर और गौशाला निर्माण का काम चल रहा है। ।
टिकौली के अखिलेश कुमार एक साल में लगभग 150 मीटर इंटरलांकिग लगवाई है। वे क्षेत्र पंचायत से 280 मीटर का नाला बनवाया है। पंचायत भवन अ भी तक बस जर्जर घोषित हुआ है आने की कारवाई रुकी हुई है। एक साल में 18 आवास आए है। लेकिन करीब अभी 100 पात्र बाकी है। बाकी का प्रयास चल रहा है।
उनई पंचायत की प्रधान ज्ञानवती हरिनाम रावत की सबसे बड़ी उपलब्धि ये है कि उनकी पंचायत में दो- दो अमृत सरोवर बन रहे हैं। इसके अलावा बहुप्रतीक्षित खेल का मैदान भी बन रहा है। पानी की टंकी का काम भी चल रहा है। उन्होंने कहा कि पंचायत में दो आंगनबाड़ी भवन वर्षों से अधूरे पड़े हैं, ठेकेदार काम छोड़कर भाग गए हैं, लेकिन उसके बाद उन्हें पूरा करवाने का शासन की ओर से ध्यान नही दिया जा रहा है।
सेसेना की प्रधान अंजू देवी व उनके पति व प्रतिनिधि दिनेश कुमार पंचायत के विकास के लिए लगातार प्रयासरत हैं।
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप- ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )