लखनऊ नगर निगम चुनाव: लगातार दस साल पार्षद प्रतिनिधि रहे कब्बन नवाब फिर हैं प्रयास में ! मल्लाही टोला द्वितीय वार्ड

लखनऊ नगर निगम में बीते व मौजूदा कार्यकाल में कुछ पार्षद अपने कार्यो वह व्यक्तित्व से खूब पहचाने गएनगर निगम पार्षद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, मौजूदा कार्यकाल पूर्ण होने को है ऐसे में पुराने व नए  चेहरे, सभी जोर आजमाइश करेंगे। हर किसी का अपना- अपना दावा है। आपको भी इन चेहरों की विशेषताओं के बारे में जानना चाहिए। प्रस्तुत है लखनऊ नगर निगम मल्लाही टोला द्वितीय वार्ड की  पूर्व पार्षद नाजुक जहां के पति व प्रतिनिधि कब्बन नवाब की कुछ हाइलाइट्स :-

रिया सिंह की रिपोर्ट -

लखनऊ : लखनऊ नगर निगम में बीते व मौजूदा कार्यकाल में कुछ पार्षद अपने कार्यो वह व्यक्तित्व से खूब पहचाने गए। ऐसे ही हैं मल्लाही टोला वार्ड द्वितीय की पूर्व पार्षद नाजुक जहां के पति व प्रतिनिधि कब्बन नवाब। इन्होंने 2006 से 2017 तक अपने वार्ड का प्रतिनिधित्व किया है। कब्बन नवाब ने बताया कि उन्होंने लालजी टंडन से काम सीखा, अटल बिहारी वाजपेई का आशीर्वाद लिया और डॉ दिनेश शर्मा के साथ काफी काम किया। 2006 में वार्ड का प्रतिनिधित्व करने से पहले वे जन समस्याओं का निदान करते रहे थे।

फिर नाजुक जहां के पार्षद काल में उन्होंने 2008 में 19 लाख लीटर क्षमता वाली पानी की टंकी मुसाहिबगंज पार्क में बनवाई जो कि एक मिसाल है। साथ ही उन्होंने नानक नगर पार्क में मीरन साहब इमामबाड़ा मुक्तिगंज, मुसाहिबगंज पार्क में, मैपियर पार्क - 2 हाता मिर्जा अली खां के लिए 4 ट्यूबवेल लगवाए। गुजरते कार्यकाल के साथ उन्होंने 18 किलोमीटर पेयजल के लिए पाइप लाइन डलवाई, और करीब 40 किलोमीटर सीवर लाइन पड़वाईं जिससे आसपास के वार्ड भी कवर हुए। फिर उल्लेखनीय रूप से उन्होंने वार्ड में 400 लाइट पोल लगवाए और पूरे वार्ड में 10 ट्रांसफार्मर लगवाए जबकि पहले एक दो ही थे। जब आधार कार्ड बन रहे थे तो उन्होंने लगभग 13000 आधार कार्ड बनवाए, अपने लोग व कंप्यूटर आदि हर गली गली लगा कर।
लोगों ने बताया कि कब्बन नवाब के 2017 में  पार्षद ने हो पाने से इनके छोड़े काम तो आगे बड़े ही नहीं, उल्टा जो काम हुए थे उनमें भी कोई सुधार रख रखाव नहीं हुआ।
सरकारी योजनाएं सब हैं, सब के लिए हैं, जरुरत है उसे वार्ड में लाने की। इसी सूत्र पर चलते हुए कब्बन नवाब ने पार्षद न रहते हुए भी 2020 में रक्षामंत्री वह सांसद राजनाथ सिंह की निधि से मुफ्तगंज तिराहे से लेकर कासिम अली की पुलिया तक जल निकासी की लेन वह सड़क बनवाई। कोरोना संकट काल में उन्होंने लाकडाउन में उन्होंने करीब 800 राशन कार्ड बनवाए। कब्बन नवाब को उम्मीद है कि उनके पूर्व व मौजूदा विकास कार्यों को देखते हुए वार्ड की जनता उन्हें इस बार अवश्य मौका देगी।

 ===========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )