लखनऊ नगर निगम चुनाव: पांच साल में बहुत विकास कार्य हुए हैं, वार्ड सरोजनीनगर प्रथम में- रामनरेश रावत
लखनऊ नगर निगम में बीते व मौजूदा कार्यकाल में कुछ पार्षद अपने कार्यो वह व्यक्तित्व से खूब पहचाने गएनगर निगम पार्षद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, मौजूदा कार्यकाल पूर्ण होने को है ऐसे में पुराने व नए  चेहरे, सभी जोर आजमाइश करेंगे। हर किसी का अपना- अपना दावा है। आपको भी इन चेहरों की विशेषताओं के बारे में जानना चाहिए। प्रस्तुत है लखनऊ नगर निगम वार्ड वार्ड सरोजनीनगर प्रथम और मौजूदा पार्षद रामनरेश रावत के पांच साल की कुछ हाइलाइट्स :-

रिया सिंह की रिपोर्ट -






लखनऊ : सरोजनी नगर प्रथम वार्ड में जब मौजूदा युवा पार्षद रामनरेश रावत सभासद चुनाव की तैयारियां कर रहे थे तो ' जन सूचना टाइम्स ' ने उनका साक्षात्कार प्रकाशित किया था, उस वक्त उन्होंने दावा किया था कि अगर वे पार्षद बने तो क्या- क्या कार्य करवाएंगे, और क्षेत्र की जनता के अनुसार वाकई रामनरेश रावत ने अपने दावे के मुताबिक काफी हद तक विकास कार्य करके दिखाए हैं।

रामनरेश रावत की सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि उन्होंने 40 साल से जर्जर और उपेक्षित पड़ी अमौसी बाजार से हिंदू खेड़ा गांव तक की सड़क का निर्माण पीडब्लूडी से करवाया, अथक प्रयास से, जिसका क्षेय वे विधायक राजेश्वर सिंह केंद्रीय मंत्री व सांसद कौशल किशोर, नीरज सिंह, व उत्तर प्रदेश राज्य सरकार में मंत्री दयाशंकर सिंह को देते हैं। इसके अलावा गौरी गांव में तीस साल से बनने को पड़ी सड़कें बनवाईं, करीब 3000 स्ट्रीट लाइटें लगवाईं, और अमौसी गांव के लिए एक सीएचसी हास्पिटल लेकर आए। अपने वार्ड के प्राथमिक स्कूलों का उन्होंने कायाकल्प कर दिया है।

पेयजल व्यवस्था, मार्ग प्रकार व्यवस्था, सफाई आदि पर उन्होंने बहुत काम किया है। उन्होंने कहा कि जनता से जुड़े हुए लगभग सभी मुद्दों का निपटारा किया है बाकी जो काम बचे हैं उन्हें जनता के आशीर्वाद से अगले कार्यकाल में पूरा किया जाएगा।

 ===========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )