लखनऊ नगर निगम चुनाव: कच्चे रास्तों के वार्ड को हमने 80 फीसदी पक्का करवाया है- पार्षद रन्नो देवी, फजलुल्लागंज प्रथम
लखनऊ नगर निगम में बीते व मौजूदा कार्यकाल में कुछ पार्षद अपने कार्यो वह व्यक्तित्व से खूब पहचाने गएनगर निगम पार्षद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, मौजूदा कार्यकाल पूर्ण होने को है ऐसे में पुराने व नए  चेहरे, सभी जोर आजमाइश करेंगे। हर किसी का अपना- अपना दावा है। आपको भी इन चेहरों की विशेषताओं के बारे में जानना चाहिए। प्रस्तुत है लखनऊ नगर निगम वार्ड फजुल्लागंज प्रथम की मौजूदा पार्षद रन्नो देवी के पांच साल की कुछ हाइलाइट्स :-


रिया सिंह की रिपोर्ट -


लखनऊ : नगर निगम पार्षद चुनाव की घोषणा कभी भी हो सकती है, मौजूदा कार्यकाल पूर्ण होने को है ऐसे में पुराने व नए  चेहरे, सभी जोर आजमाइश करेंगे। हर किसी का अपना- अपना दावा है। आपको भी इन चेहरों की विशेषताओं के बारे में जानना चाहिए। प्रस्तुत है वार्ड फजुल्लागंज प्रथम की मौजूदा पार्षद रन्नो देवी के पांच साल की कुछ हाइलाइट्स :- 

पार्षद रन्नो देवी ने बताया कि उन्होंने फजुल्लागंज वार्ड प्रथम को एक आदर्श वार्ड बनाने की जो कल्पना की थी उसे साकार करने के लिए पांच साल बहुत संघर्ष किया है।
उनकी सबसे बड़ी उपलब्धि ये रही कि वार्ड में कोई सरकारी अस्पताल नहीं था, उन्होंने अपने प्रयासों से बी एस यूपी कालोनी, साईं सिटी में एक सीएचसी का निर्माण करवाया है। सभी चिकित्सीय सुविधाओं के साथ इसके अलावा रास्ते और नालियों का सुधार करीब 80% पूरा करवाया है। उन्होंने करीब बीस समर्पसेबिल पंप लगवाए हैं। एक समय था जब वार्ड में करीब 80 फीसदी रास्ते कच्चे थे जिन्हें पक्का करवाया है, इंटरलांकिग लगवाई है।
रन्नो देवी ने कहा कि अपने प्रयासों से और सांसद, विधायक, महापौर आदि निधि से अधिक से अधिक विकास कार्य करवाए हैं, और इन सबके विषेश भूमिका क्षेत्र के विधायक डॉ नीरज बोरा की रही है। वार्ड के विकास में उनका प्रयास विशेष रहा है।
रन्नो देवी ने आगे बताया कि जो भी उपलब्ध साधन थे उन से बेहतर से बेहतर कार्य व विकास कराने का प्रयास किया गया है। कोरोना काल  का एक लंबा दौर न आता तो स्थित और बेहतर होती। उन्हें उम्मीद है कि वार्ड की जनता उनके कार्यो को देखते हुए एक बार फिर उन पर विश्वास जताएगी।

 ===========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )