एक साल में विकास के नए आयाम स्थापित किए हैं मलिहाबाद ने!
लखनऊ: जहां अन्य ब्लाक विकास के लिए जूझ रहे हैं वहीं लखनऊ जिले के मलिहाबाद ब्लाक ने बहुत तेजी से विकास कार्य कराए हैं, प्रस्तुत है कुछ पंचायतों की एक साल की स्थिति:- 

अहमदाबाद कटौली की प्रधान फहमीदा बानो ने एक साल में पूर्व प्रधान अतीक अहमद के मार्गदर्शन से बहुत काम करवाए हैं। गौरतलब है कि पूर्व प्रधान अतीक अहमद ने अपने कार्यकाल में अभूतपूर्व कार्य करवाए थे, उन्होंने पांच साल में अहमदाबाद कटौली की तस्वीर बदल दी थी, उनके प्रयासों से गली - गली चमक उठी थी। उन्ही के कार्यो और लोगों की दिल से की गई हरसंभव मदद को ध्यान में रखते हुए लोगों ने उनकी समर्थित फहमीदा बानो को जिताकर प्रधान बनाया। अतीक भाई आज भी अपने पैसे खर्च कर पंचायत की गलियों की सफाई करवाते हैं। लोगों की अपने खर्चे पर मदद करते हैं। अहमदाबाद कटौली के लोगों ने कहा कि अतीक भाई काम तो बहुत अच्छा करवा रहे है लेकिन विरोधी लोग विध्न डालने का काम कर रहे हैं।

नई बस्ती धनेवा के प्रधान विजय कुमार मौर्या ने लगभग सभी तरह के विकास कार्य कराये हैं, लेकिन उन्होंने महिला समूह शेड, और पंचायत घर निर्माण में अव्वल से बेहतर सामग्री लगाई है। दरवाजों का लोहा बहुत मजबूत और बहुत मोटा लगवाया है।

कटौली ग्राम सभा के प्रधान नवीन यादव ने एक साल में बहुत काम करवाए हैं। अमृत सरोवर और पानी की टंकी के साथ, सरकारी भवनों को मरम्मत करवाई है।‌‌ 50 स्ट्रीट लाइटें लगवाई और करीब 800 मीटर इंटरलांकिग बनवाने के साथ 200 मीटर नाला और आरसीसी रोड बनवाई है। नवीन यादव ने 15 नल रिबोर के साथ करीब 50 पात्रों को आवास दिलाया है। इसके अलावा उन्होंने खेल का मैदान बनवाया है जिसे वे जिले स्तर का बड़ा ग्रामीण स्टेडियम बनवाने का प्रयास कर रहे हैं। पंचायत वासियों के अनुसार नवीन यादव ने बहुत जरूरतमंदों की वृद्धावस्था पेंशन, और विधवा पेंशन बनवा दी है, लोगों के बहुत कार्य करवाए हैं।

मलहा पंचायत में एक साल में कई कार्य हुए हैं, प्रधान दिनेश कुमार यादव उर्फ भौकाली ने सरकारी भवनों के सुधार के साथ करीब 250 मीटर इंटरलांकिग का निर्माण करवाया आरसीसी रोड बनवाई। लोगों का कहना है कि जब से भौकाली प्रधान हुए हैं 40 साल से चले आ रहे झगड़े - दंगे बंद हो गए, पुलिस शिकायते बंद हो गई हैं।

कनार के प्रधान अमर सिंह ने एक साल में कई प्रमुख कार्य करवाए हैं, आरसीसी रोड बनवाई है नालियों और चैंबर के साथ बनवाया है साथ ही नालियों की खूबसूरती के लिए बढ़िया पेंट लगवाया है।

सहिलामऊ के प्रधान असलम ने बताया कि वे और उनके विशेष प्रतिनिधि एहतिशाम राशिद ने एक साल में कई कार्य करवाए हैं। पंचायत घर, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी सहित कई सरकारी भवनों को ठीक करवाया है। एहतिशाम राशिद ने बताया कि पंचायत के पास जलभराव की समस्या को दूर करवाने का प्रयास किया है। इसके अलावा उन्होंने बताया कि पंचायत में बारातघर व शमशान घाट नही है जिसकी सरकार से मांग की गई है। पंचायत घर में जलभराव की समस्या को दूर करने के लिए बोर करवा कर सोकपिट बनवाया है।

ईशापुर के प्रधान वासुदेव सिंह ने एक साल में नरेगा से कई कार्य करवाए हैं। पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि मरम्मत करवाया है। उन्होंने बताया कि स्कूल की जर्जर इमारत को ध्वस्त कराकर नई इमारत बनवाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है।

माधोपुर की प्रधान सरोज कुमारी के बारे में ज्यादा लिखने की जरूरत नहीं है, उनकी पंचायत में विकास कार्य चलते रहते हैं, उनके पति वह पूर्व प्रधान सरोज कुमार हमेशा अपनी पंचायत में कुछ न कुछ कार्य करवाते ही रहते हैं। नाली खड़ंजे, सरकारी भवन आदि की मरम्मत के साथ सबका रखरखाव का विशेष खयाल रखते है। सुबह होते ही गौशाला की व्यवस्था देखने निकल जाते हैं और फिर जनता के काम पर लग जाते हैं। किसी भी व्यक्ति के आवेदन से संबंधित आवेदन के लिए कागजों की फोटो कापी, फोटो, हलफनामा आदि अपने खर्च से करवाते हैं।

कुंडरा खुर्द के प्रधान संतोष कुमार ने कई सारे कार्यों के साथ मिनी सचिवालय का बहुत बढ़िया मरम्मत कार्य करवाया है। पंचायत में पंचायत भवन जर्जर पड़ा है जिसके पुनः निर्माण का प्रयास संतोष कुमार कर रहे हैं।

गोसवा की प्रधान समर जहां और उनके पति अबरार अली ने कई सारे काम करवाए हैं, करीब 350 मीटर इंटरलांकिग लगवाने के साथ पानी की टंकी का निर्माण और पानी के कनेक्शन का काम बहुत तेजी से हो रहा है। अबरार अली और उनके प्रतिनिधि रिजवान ने बताया कि पंचायत घर जर्जर है, इसके अलावा स्कूलों की स्थिति ठीक नहीं है। बाकी एनम सेंटर और आंगनबाड़ी भवन आदि नहीं है जिसका प्रयास चल रहे हैं।

दिलावर नगर की प्रधान तस्मीम जहां और उनके पति मो0 जुबेर ने पंचायत घर का बहुत बढ़िया निर्माण करवाया है। करीब 300 मीटर इंटरलांकिग का निर्माण करवाया। मो0 जुबेर ने बताया कि बारात घर बनवाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन फिलहाल कोई सुनवाई नही हो रही है।

खड़ौहा के प्रधान प्रतिनिधि चंदन कुमार ने बताया कि सबसे ज्यादा समस्या गौशाला को लेकर है। समय का और प्रति जानवर उचित पैसा नहीं मिल रहा है। बाकी पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि बन गए हैं। खड़ौहा  वासियों ने बताया कि गांव में स्थित जनता इंटर कालेज के भवन की स्थिति बहुत खराब है, वहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों के बैठने के लिए ठीक व्यवस्था नहीं है।

भतोइया की प्रधान शमीम जहां ने बताया कि एक साल में काफी विकास कार्य करवाए हैं। अमृत सरोवर योजना का कार्य चल रहा है। प्रधान प्रतिनिधि रिजवान फैसल ने बताया कि पानी की टंकी का भी प्रयास चल रहा हैं। 350 मीटर लगभग इंटरलांकिग और 550 मीटर आरसीसी रोड का निर्माण करवाया है। रिजवान फैसल ने बताया कि कई सारे सरकारी भवन पंचायत में नही है लेकिन जगह न होने के कारण उनका बनना मुश्किल है। उन्होंने पंचायत घर को बेहद शानदार बनाया है। वहां बहुत सी कुर्सियों का इंतजाम इसलिए किया है, इसलिए कि किसी के यहां कोई मृत्यु हो जाने पर लोगों के यहां पचास कुर्सियां भिजवाई जाएं। इसके अलावा रिजवान फैसल अपनी ओर से हर गरीब की शादी में 50 किलो शक्कर दान करते हैं।

दौलतपुर की प्रधान विमला देवी ने एक साल में पंचायत भवन ठीक करवाया, सड़कें रास्ते ठीक करवाए हैं। प्रधान प्रतिनिधि पवन शर्मा ने बताया कि सामुदायिक शौचालय का काम अभी भी बाकी है इसके अलावा पंचायत में उपस्वास्थ्य केंद्र, बारात घर, शमशान घाट आदि नहीं है जिसका प्रयास चल रहा है। पवन शर्मा ने गौशाला व्यवस्था ठीक से न चल पाने के कारण चिंता व्यक्त की पहले के जिम्मेदारों द्वारा घटिया निर्माण की वजह से गौशाला का गेट भी गिर गया है।

शेरपुर भौसा के प्रधान सुभाष कुमार ब्लाक के युवा प्रधानों में से एक हैं। अपनी पंचायत में सभी तरह के विकास कार्य करवाने के प्रयास में हैं। नाली खड़ंजे निर्माण के साथ पानी की टंकी का निर्माण भी हुआ है।

गौंदा मुअज्जमनगर के प्रधान सुशील कुमार के एक साल में 30 स्ट्रीट लाइटें,30 सौर ऊर्जा लाइटें, नालियां, सड़कें और बहुत से नल रिबोर करवाए हैं।

सुरगौला की प्रधान कमला और उनके प्रतिनिधि पति ने एक साल में कई काम करवाए है स्कूलों में दिव्यांग शौचालय, पंचायत भवन की मरम्मत और बाउंड्री बनवाई, चांदपुर गांव को जोड़ने वाली मंडी परिषद की सड़क बर्षौ से खराब पड़ी है, जिस पर कोई ध्यान नहीं दे रहा है।

घुसौली के अयोध्या प्रसाद, भदवाना के कालेश्वर प्रसाद, बेलगढ़ा के स्वयं सिंह , मीठेनगर के रवीन्द्र कुमार, फिरोजपुर की परवीन, सेंधरवा के राम कुमार मौर्या, सरावां के प्रधान शिवराज ने अपने - अपने यहां एक साल में बेहतर काम करवाए हैं।

दुलारमऊ के प्रधान अजय ने कहा कि एक साल में निधि न मिलने से कोई कार्य नहीं करा पाए हैं।

  =========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )