विकास से बदल रही है दक्खिनावां पंचायत की पुरानी सूरत!

सीतापुर: पिछले एक साल में सिधौली ब्लाक की दक्खिनावां पंचायत में विकास का जैसे किसी ने स्विच ऑन कर दिया है। और ऐसा किया है इस पंचवर्षीय में जनता द्वारा चुनी गई प्रधान पुष्पा देवी ने और उनके पति व प्रतिनिधि अनूप वाजपेई ने। दक्खिनावां में वर्षों से विकास तो दूर की बात जरूरी सरकारी योजनाएं के लाभ भी लोगों तक नहीं पहुंचे थे,  लेकिन आज प्रधान पुष्पा देवी उनके पति अनूप बाजपेई और उनके पुत्र शिवम् वाजपेई के प्रयासों से सभी विकास और सभी योजनाएं लोगों के घर दरवाजे तक पहुंच रहे हैं।



एक साल का कार्य काल पूर्ण होने पर अमृत सरोवर योजना का काम तेजी से चल रहा है। पानी की टंकी के लिए लोगों में जोश का माहौल है।

पंचायत में तीन स्कूल हैं तीनों में बहुत बेहतरीन कायाकल्प हुआ है एक स्कूल में नया रसोईघर बनाया गया है, टाइल्स लगे हैं और सभी स्कूलों में शौचालय बनाए गए हैं जो पहले थे ही नहीं।



इसके अलावा करीब 250 मीटर इंटरलांकिग करवाई गई है, बहुत से रास्ते सिर्फ कच्चे थे खराब थे इसके बाद अब लोगों का आवागमन सरल हुआ है।

पंचायत में गौशाला का निर्माण हो रहा है, इसके अलावा नरेगा से कच्चे काम भी खूब हो रहे है। हालांकि विकास के काम बहुत तेजी से हो रहे हैं लेकिन अभी पंचायत में पंचायत भवन ही नहीं है । पुराना पंचायत घर बहुत जर्जर है, नया बनाने का प्रयास है। दक्खिनावां में बारात घर नही है, शमशान घाट नही है यहां तक आंगनबाड़ी भवन तक नही है। अनूप वाजपेई और शिवम वाजपेई ने बताया कि इन सभी का प्रयास किया जा रहा है।


 =======================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )