विकास के लिए हौसला चाहिए मौजूदा प्रधान जैसा, वरना नाम तो 'हिम्मतनगर' पहले से ही है!
सीतापुर: ग्राम पंचायतें हर जगह होती हैं, और ग्राम प्रधान भी हर जगह होते हैं लेकिन उन्हीं में कोई राघवेंद्र सिंह जैसे विरले होते हैं। राघवेंद्र सिंह जैसे लोग जहां प्रधान होते हैं तो उनकी पंचायतों में बातें नहीं होतीं, खामोशी से काम होते हैं। वे काम ही सिर्फ उनकी बातें करते हैं, वहां के लोग बातें करते हैं। 

ऐसी ही बातें करते करते जाना हुआ सिधौली ब्लाक की पंचायत हिम्मतनगर।
यहां पहुंचने के बाद पता चला कि हिम्मतनगर और यहां के लोगों को वर्षों से शायद सिर्फ राघवेंद्र सिंह के प्रधान बनने का इंतजार था। वर्षों से हिम्मतनगर विकास से सूना था, महत्वपूर्ण कार्य प्रतीक्षा में थे, अब जाकर उन सभी कामों को किया जा रहा है, उनका प्रयास किया जा रहा है।
सिधौली ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष, हिम्मतनगर पंचायत के युवा प्रधान एडवोकेट राघवेंद्र सिंह उच्च शिक्षित, जागरूक और काम के प्रति जूनून वाले व्यक्ति हैं। उन्हें लोगों ने जिन उम्मीदों से प्रधान चुना था उन पर उन्होंने एक साल में ही खरा उतरने का प्रयास किया है।
एक साल के अंदर उनकी पंचायत में बहुत से काम हुए हैं, बहुप्रतीक्षित काम हुए हैं, अधूरे पड़े काम हुए हैं, और नए चुनौती पूर्ण कामों की बुनियाद रखी जा रही है। 
कार्यकाल का एक साल पूरा होने पर हिम्मतनगर में सामुदायिक शौचालय बन चुका है, पंचायत घर का निर्माण चल रहा है।
स्कूलों में कायाकल्प के तहत बहुत तेजी से काम हो रहे हैं, टाइल्स वगैरह लग गए हैं, हालांकि दिव्यांग शौचालय अभी नहीं बने हैं। और पहले के शौचालयों की स्थिति भी खराब है, जिनपर ध्यान दिया जा रहा है। सड़कों रास्तों के सुधार कार्यक्रम में करीब 350 मीटर इंटरलांकिग पंचायत में बन चुकी है, इस पर आगे और भी काम होंगे।
राघवेंद्र सिंह के प्रयासों से अमानीगंज से छावन मार्ग के बीच हिम्मतनगर से तेजनपुरवा तक जर्जर सड़क की मरम्मत का काम केंद्रीय मंत्री व सांसद कौशल किशोर के सौजन्य से हो रहा है, यह सड़क का हिस्सा वर्षों से जर्जर पड़ा था।
अपने प्रयासों से राघवेंद्र सिंह ने हिम्मतनगर में देशराज के घर से विलास की चक्की तक सड़क का डामरीकरण केशव प्रसाद मौर्य के सौजन्य से करवाया है।
ऐसे ही बहुप्रतीक्षित कामों में गांव बुढ़वनपुरवा जो चकबंदी में आउट हो जाने की वजह से नक्शों में रास्ता विहीन था उसमें लोगों के सहयोग से 450 मीटर सीधा रास्ता निकलवाया है कल्याणी ड्रेन तक जिससे लोगों का आवागमन सरल हुआ है। उन्होंने उसरिया गांव से नयागांव तक 1300 मीटर खड़ंजा जिला पंचायत से पास करवाया है। 
इसके अलावा उनका प्रयास है कि हिम्मत नगर गांव में देशराज के घर से गांव में होते हुए सघनपुर के होते हुए कठवा- सरौरा संपर्क क्षेत्र से जोड़ा जाए ताकि लोगों का आवागमन सुगम हो साथ ही उनका यह प्रयास भी है कि उसरी गांव में कठवा माइनर की पटरी को सघनपुर की पुलिया से जोड़ दिया जाए तो क्षेत्र के लोगों के लिए अटरिया पहुंचना आसान हो जाएगा।
चूंकि राघवेंद्र सिंह प्रधान होने के अपने अधिकारों को खूब समझते हैं और प्रधान संघ के ब्लाक अध्यक्ष भी हैं इसलिए उनका यह मानना भी है और सरकार से मांग व सलाह भी है कि सरकार की पंचायत के चहुंमुखी विकास के लिए सब योजनाएं व नियम बहुत अच्छे हैं लेकिन धन के अभाव के कारण वे ठीक से लागू नहीं हो पा रही हैं। काम रुके हुए हैं। उन्होंने बताया कि लापरवाही इस कदर है कि वृक्षारोपण के पेड़ लग गए हैं लेकिन अभी तक आईडी जनरेट तक नहीं हुई है।
एक बड़ा मुद्दा उठाते हुए राघवेंद्र सिंह ने कहा कि खाद्य आपूर्ति विभाग राज्य सरकार द्वारा निर्धारित 79% पात्र गृहस्थी का काम पूरा नहीं कर रही है, जिससे हजारों लोगों तक खाद्य सुरक्षा- राशन वितरण का लाभ नहीं मिल रहा है।
हिम्मतनगर के लोग अपने यहां हो रहे कामों से काफी जोश में हैं। उनका मानना है कि आने वाले सालों में हिम्मतनगर राघवेंद्र सिंह के प्रयासों से विकास के अग्रणी पंचायतों में खड़ा  होगा ‌।

 =======================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )