सिधौली की नयागांव पंचायत में बहुत तेजी से हो रहे हैं विकास कार्य!
सीतापुर: हर ब्लाक में एकाध पंचायत ऐसी जरुर होती हैं जो अपने विकास को लेकर अलग छाप छोड़ जाती हैं। ऐसी ही एक पंचायत है ब्लाक सिधौली की नयागांव। वहां के लोगों के मुताबिक पिछले बहुत वर्षों में विकास तो जैसे छूकर ही नहीं गुजरा था, सरकारी योजनाओं के लाभ और रास्ते भवन आदि के सुधार निर्माण बस इंतजार में ही रह गए थे।
फिर यह हुआ कि लोगों ने पिछले साल यानी 2021 में प्रधान चुना रेनू यादव को। और इसके साथ ही पंचायत की स्थिति बदलने लगी। कार्यकाल का एक साल होने के बाद ही पंचायत में बदलाव दिखने लगा है। नरेगा के लगातार काम चल रहे हैं। पंचायत भवन, बहुत ही बेहतरीन और दर्शनीय बना हुआ है। लोगों का दावा है कि आसपास की पंचायतों में इतना बढ़िया‌ पंचायत भवन नहीं होगा। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय बेहतरीन सुविधाओं से चल रहा है।
इसके अलावा रेनू यादव ने स्कूलों पर विशेष ध्यान दिया है, स्कूल भवन और बाउंड्री की मरम्मत के साथ टाइल्स आदि लगवाए हैं। बच्चों के बैठने के लिए बेंच आदि लगवाई हैं। शिक्षा सुधार पर विशेष ध्यान दिया है। 
रेनू यादव के विशेष प्रयासों और केंद्रीय मंत्री-सांसद कौशल किशोर के ध्यान देने से नयागांव पंचायत में पीडब्लूडी द्वारा करीब 100 मीटर आरसीसी रोड का निर्माण हुआ है। इसके अलावा इन्हीं प्रधान के  प्रयास से पड़ोस की पंचायत लहुरिबान में भी लगभग 100 मीटर आरसीसी रोड बन गई है। करीब 250 मीटर इंटरलांकिग नालियां आदि भी बनी हैं। 
नल रिबोर और मरम्मत के साथ करीब  14 पीएम आवास लाभार्थियों को दिलवाए हैं। ग्राम प्रधान रेनू यादव पहले से ही समाज सेवी रही हैं। वे और उनके पति शिवपाल यादव हर साल होली में करीब 600 महिलाओं को साड़ी वितरण करते हैं। जिसमें एक साड़ी ही करीब 300 रुपए से ज्यादा की पड़ती है। हाल ही में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित तिरंगा यात्रा का भव्य आयोजन किया गया था, जिसमें करीब 100 से ज्यादा मोटरसाइकिलें थीं और सभी के लिए नाश्ते और भोजन का प्रबंध किया गया था।
पंचायत में पानी की टंकी प्रस्तावित है। बारात घर और शमशान घाट के लिए प्रयास हैं। 
गौशाला में सरकार के विशेष ध्यान देने की उम्मीद और विनती है।

=======================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल- jansuchnatimes@gmail.com, व्हाट्सएप-  ( 9451161995 ), फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )