बाराबंकी: जिले का काफी बड़ा ब्लाक है निंदुरा ब्लाक। पंचायत के गठन के एक साल होने के बाद यहां विकास कोई खास नहीं हुआ है, बस नरेगा जरूर कुछ ठीक रहा है। पेश है कुछ पंचायतों की बात Part -2 :-
बैना टीकरहार पंचायत की जनता ने बताया कि पिछले बहुत सालों से क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े थे, अब जाकर रामशंकर गुप्ता के नेतृत्व में अच्छा काम होने की उम्मीद हैं। रामशंकर गुप्ता ने पंचायत की जरूरतों को देखते हुए अपने साथ मल्लावां पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश यादव के अनुभवों की मदद ले रहे है। उल्लेखनीय है कि राजेश यादव को लगातार दस साल बेहतरीन प्रधान रहने का अनुभव है।
सिंहतरा पंचायत में एक साल में बहुत काम हुए हैं, प्रधान रोहित कुमार भारती ने बताया कि पंचायत भवन बनवाया, सामुदायिक शौचालय बनवाया। बाकी कामों में एक आंगनबाड़ी भवन वषों से अधूरा पड़ा है, सफाई कर्मी का पद रिक्त है। इसके अलावा पंचायत में एनम सेंटर, बारात घर, शमशान घाट आदि नहीं है इनका प्रयास जारी है।
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )