बाराबंकी: जिले का काफी बड़ा ब्लाक है निंदुरा ब्लाक। पंचायत के गठन के एक साल होने के बाद यहां विकास कोई खास नहीं हुआ है, बस नरेगा जरूर कुछ ठीक रहा है। पेश है कुछ पंचायतों की बात:-
अगासण्ड के प्रधान राजकिशोर मौर्या ने एक साल में पंचायत भवन का निर्माण करवाया, नाली खड़ंजे काम करवाया, पंचायत में एक भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है। और कई सालों से सफाई कर्मी नहीं है। कई जगह शिकायत की लेकिन सुनवाई नही हुई।
=========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )