निंदुरा ब्लाक में कुछ विशेष विकास नहीं हुआ एक साल में, नरेगा कुछ ठीक रहा! ( Part -1)

बाराबंकी: जिले का काफी बड़ा ब्लाक है निंदुरा ब्लाक। पंचायत के गठन के एक साल होने के बाद यहां विकास कोई खास नहीं हुआ है, बस नरेगा जरूर कुछ ठीक रहा है। पेश है कुछ पंचायतों की बात:-


करुआ के प्रधान रघुनाथ यादव ने कई काम करवाए हैं। रघुनाथ यादव ने बताया कि पूर्व प्रधान अनिल बाजपेई के मार्गदर्शन से सभी काम ठीक तरह से किए जा रहे हैं। पूर्व प्रधान अनिल बाजपेई ने बताया कि पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय पूरा करा दिया गया है। स्कूलों में कायाकल्प से टाइल्स, आरसीसी रोड, दिव्यांग शौचालय आदि बनवाया है और पंचायत में करीब 400 मीटर इंटरलांकिग लगवाई है

भदेसिया के रामराज यादव ने करीब 400 मीटर इंटरलांकिग का काम करवाया है। नाली सड़कें आदि सुधरवाए है। रामराज यादव अपनी प्रधान पत्नी सुमित्रा यादव प्रतिनिधि हैं। उन्होंने कहा कि कोई सरकारी भवनों के कार्य बाकी है। नाली खड़जों रास्तों आदि का काम करवाना है।

बैना टीकरहार पंचायत की जनता ने बताया कि पिछले बहुत सालों से क्षेत्र में विकास कार्य ठप पड़े थे, अब जाकर रामशंकर गुप्ता के नेतृत्व में अच्छा काम होने की उम्मीद हैं। रामशंकर गुप्ता ने पंचायत की जरूरतों को देखते हुए अपने साथ मल्लावां पंचायत के पूर्व प्रधान राजेश यादव के अनुभवों की मदद ले रहे है। उल्लेखनीय है कि राजेश यादव को लगातार दस साल बेहतरीन प्रधान रहने का अनुभव है।

ठकुरामऊ प्रधान अजय यादव ने पंचायत भवन का निर्माण करवाया है। नरेगा से कई काम करवाए हैं। प्रधान अजय यादव ने बताया कि उनकी पंचायत में सबसे बड़ी समस्या है, ठकुरामऊ गांव से निघना गांव तक का एक किलोमीटर से भी ज्यादा का संपर्क मार्ग, जो  अब तक कच्चा पड़ा है, अजय यादव ने कहा कि अब तक किसी ने इस संपर्क मार्ग पर ध्यान नहीं दिया लेकिन अब वे उसे पक्का करवाने के प्रयास में हैं। बारिश होने से इस कच्चे रास्ते पर लोगों का आवागमन बंद हो जाता है, जबकि दोनों गांवों को जोड़ने का यही एक मात्र साधन है।

उमरा की प्रधान सुंदारा ने पंचायत भवन का मरम्मत करवाया है। सामुदायिक शौचालय चल रहा है। कई रास्ते, नालियां बनवाई हैं। प्रधान सुंदारा के पुत्र व प्रतिनिधि रिंकू गौतम ने बताया कि पंचायत में एक भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है।बारात घर जर्जर है। पंचायत की जनता ने बताया कि पिछले बहुत सालों से भेदभाव पूर्ण होते रहे हैं। अब जाकर सब जगह, सब कार्य करवाए जा रहे हैं।

पिंडसावां पंचायत के प्रधान मेराज ने एक साल में कई काम करवाए हैं। पंचायत भवन की मरम्मत और इंटरलांकिग का काम, सामुदायिक शौचालय, और स्कूलों के काम करवाए गए हैं। स्कूलों में इंटरलांकिग, दिव्यांग शौचालय का निर्माण करवाया है।200 मीटर के करीब नाली का निर्माण करवाया है। पंचायत में सफाई कर्मी नहीं है जिससे स्वच्छता कार्यक्रम ठप है।

मोहसंड पंचायत में एक साल में बहुत काम करवाए गए। युवा प्रधान मो० फैसल ने अपने विकास प्रिय स्वगीर्य पिता की राह चलते हुए काफी कार्य करवाए हैं। करीब 1200 मीटर इंटरलांकिग निर्माण, पंचायत भवन मरम्मत आदि काम करवाए हैं। कुछ और काम के साथ कुछ और सफाई कर्मी बढ़वाए जाने का प्रयास है।

चकिया पंचायत की प्रधान रानी देवी का एक साल बहुत अच्छा गया है। उनके पति व प्रतिनिधि अनिल कुमार ने बताया कि पंचायत भवन का मरम्मत करवाया, सामुदायिक शौचालय निर्माण हुआ है। इंटरलांकिग और नाली खड़ंजे आदि ठीक है। बाकी का प्रयास जारी है। पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, एनम सेंटर आदि मरम्मत योग्य हैं जिसका प्रयास किया जा रहा है।

ताहिरपुर पंचायत की जनता ने बताया कि पिछले कई सालों से क्षेत्र का विकास कार्य ठप था, अब जाकर सही विकास कार्य हो रहे हैं। प्रधान कमला देवी ने कई कार्य करवाए हैं। उनके पति व प्रतिनिधि संतराम रावत ने बताया कि पंचायत भवन का मरम्मत करवाया है। स्कूलों का कायाकल्प करवाया है जिसमें दिव्यांग शौचालय, टाइल्स वगैरह आदि लगवाए हैं। संतराम ने बताया कि पंचायत में आंगनबाड़ी भवन, सामुदायिक केंद्र, एनम सेंटर आदि कुछ नहीं है जिसके लिए प्रयास जारी हैं। उन्होंने कहा कि सफाई कर्मी अनियमित है। करीब 200 मीटर इंटरलांकिग करवाई है। नाली रास्तों के सुधार का और प्रयास जारी है।

अगासण्ड के प्रधान राजकिशोर मौर्या ने एक साल में पंचायत भवन का निर्माण करवाया, नाली खड़ंजे काम करवाया, पंचायत में एक भी आंगनबाड़ी भवन नहीं है। और कई सालों से सफाई कर्मी नहीं है। कई जगह शिकायत की लेकिन सुनवाई नही हुई।

बहरौली की प्रधान मंजू यादव ने बताया कि सैकड़ों मीटर इंटरलांकिग बनवाई है। नरेगा से नालियां बन रही हैं और चकमार्गों का काम चल रहा है। उनके प्रतिनिधि दीपक यादव ने बताया कि पंचायत भवन मरम्मत हो चुका है। सफाई कर्मी नियमित नहीं है।

इब्राहिमपुर की प्रधान रेशमा नरेगा से तालाब काम करवा रही हैं। उनके पति व प्रतिनिधि रामकुमार ने बताया कि सामुदायिक शौचालय गलत जगह बना दिया गया है, उसे स्कूल परिसर में बनवा दिया गया है जो कि गलत है। इसके अलावा 200 मीटर इंटरलांकिग का निर्माण करवाया है। कई अन्य कामों का प्रयास है।

महोलिया के कमलेश रावत सबसे बड़ा काम करवा रहे हैं कि पंचायत में अवैध कब्जे हटवा कर अमृत योजना के तहत तालाबों का निर्माण करवा रहे हैं। इसके अलावा उन्होंने 300 मीटर के करीब इंटरलांकिग लगवाई है। पंचायत भवन जर्जर है और वहां तक जाने का कोई रास्ता भी नहीं है। इसलिए नए पंचायत भवन का प्रयास है।

सलेमाबाद के दीपक कुमार ने करीब 700 मीटर इंटरलांकिग लगवाई इसके अलावा वे पंचायत भवन और आंगनबाड़ी को कब्जा मुक्त करवाने का प्रयास में हैं।

जमुआ में एक साल में काम बहुत हुए हैं प्रधान महेंद्र चंद्र ने करीब 300 मीटर इंटरलांकिग करवाई नाली खड़ंजे का काम किया है। स्कूलों में कायाकल्प से काम करवाया है। तालाब का काम हो रहा है। पंचायत भवन का काम अधूरा है। पंचायत में आंगनबाड़ी भवन और उप स्वास्थ्य केन्द्र नहीं है जिसका प्रयास किया जा रहा है।

धौराहरा की प्रधान अनीता रावत ने पंचायत भवन और सामुदायिक शौचालय का निर्माण करवाया, इंटरलांकिग और खड़ंजे आदि लगवाए हैं। प्रधान पति और प्रतिनिध प्रकाश रावत ने बताया कि स्कूल आदि के काम बहुत अच्छे हुए हैं। नल रिबोर करवाए हैं। स्ट्रीट लाइट नही है जिसका प्रयास चल रहा है।

=========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )