एक साल में बहुत काम हुए बहुत बड़े ब्लाक बख्शी का तालाब में, फिर भी बहुत बाकी हैं
लखनऊ: जिले का सबसे बड़ा ब्लाक बख्शी का तालाब में ग्राम पंचायतों के गठन के एक साल बाद काफी काम हुए हैं। ग्राम प्रधानों ने अपने सकारात्मक प्रयासों से बहुत कुछ बदलने का प्रयास किया है। पेश है ऐसी ही कुछ पंचायतों की बात:-

हरधौरपुर की प्रधान कुसुमलता सिंह ने पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय आदि काम करवा दिया है। स्कूल की बाउंड्री बाकी है, अन्य काम करवाए जाएंगे। उनके पति व प्रधान प्रतिनिधि महेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि एक सफाई कर्मी पिछले आठ महीने से अनुपस्थित हैं, दूसरा भी दो महीने से नहीं आ रहा है। कई बार शिकायत की गई लेकिन कोई सुनवाई नही हुई।

गोहना कला की प्रधान रीतू सिंह कई अच्छे कार्यों के साथ पंचायत भवन बहुत अच्छा बनवाया है। रीतू सिंह प्रधान संघ की ब्लाक उपाध्यक्ष भी। उनके पति व प्रतिनिधि धमेंद्र सिंह ने बताया कि सभी पंचायतों की समस्या सरकार द्वारा समय पर पेमेंट न होना है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 28% जी एस टी के साथ सीमेंट का रेट 322 रुपए दिया जाता है जो कि बहुत कम हैं। बाजार इससे कहीं बहुत ज्यादा की है। सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए।

परसहिया के प्रधान रवींद्र कुमार उर्फ अनिल मिश्रा ने एक साल के अंबर तलाब का सौंदर्यीकरण कराया वृक्षारोपण आदि के साथ नाली रास्ते सुधरवाए उन्होंने बताया कि पंचायत भवन नहीं है, सामुदायिक केंद्र जर्जर है। स्कूल की बाउंड्री है। पंचायत में खेल का मैदान पंचायत भवन, गौशाला में भूसाहार आदि बनवाने है। उनके पुत्र व सहयोगी शिवम् मिश्रा ने बताया कि पंचायत में सफाई कर्मी है ही नही और इस विषय पर कोई अधिकारी सही जवाब नहीं दे रहा है।

मुसपिपरी की प्रधान सुषमा यादव ने बताया कि पंचायत भवन ठीक करवाया है, करीब 800 मीटर इंटरलाकिग काम करवाया है। उनके पति व प्रतिनिधि रामसिंह यादव ने बताया कि पंचायत में सफाई कर्मी है ही नहीं, उनके द्वारा कई अधिकारियों को अवगत कराया गया लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई है। रामसिंह यादव ने बताया कि सामुदायिक शौचालय पिछली पंचवर्षीय से अधूरा पड़ा है, जिसे जिम्मेदार लोगों द्वारा पूरा नहीं करवाया जा रहा है।

आचरामऊ  के प्रधान अरशद ने बहुत काम करवाए है पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, दिव्यांग शौचालय आदि। सफाई कर्मी पिछले छः महीने से नही है कोई सुनवाई भी नहीं है।

पैकरामऊ की प्रधान शमशुल निशा ने पंचायत में काफी काम करवाए है। उनके पुत्र व प्रतिनिधि शबाहत अली ने बताया पंचायत भवन की बाउंड्री, दिव्यांग शौचालय, सामुदायिक शौचालय, आंगनबाड़ी आदि काम करवा रहे हैं। क्षेत्र की जनता ने कहा पिछले दस सालों में पंचायत में कोई कार्य ही नहीं कराए गए। सभी मजरों में नारी खड़ंजो आदि का बहुत काम बाकी है। शबाहत अली ने कहा कि वे सारे कार्य करवाने का प्रयास करेंगे।

कपासी के प्रधान लक्ष्मी नारायण बहुत लोकप्रिय प्रधान हैं। जनता ने कहा कि पिछले बहुत सालों से विकास बहुत कम हुआ है। लेकिन लक्ष्मी नारायण के आते ही काम तेजी से हुए है। लक्ष्मी नारायण अंबर के घर से तालाब तक 300 मीटर नाला निर्माण करवा रहे हैं, जो कि बड़ा और महत्वपूर्ण काम है। उन्होंने बहुत सारी इंटरलांकिग सड़कों का  करवाया है। कई सरकारी भवनों के काम बाकी हैं जिन्हें पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है।

उनई के प्रधान जियालाल यादव ने इंटरलांकिग सड़कों का निर्माण भूमिगत नालियों के साथ करवाया हैं उनका प्रयास लोगों को आवास दिलाना है। और नई जगह पर नए पंचायत भवन का निर्माण करवाना है। गौरतलब है कि करीब चालीस साल पुराना जर्जर पंचायत भवन स्कूल परिसर में बना है, जो कभी भी गिर सकता हैं। सैकड़ों पात्रों के सरकारी आवास अभी तक नहीं मिल सके हैं।

दरियापुर की प्रधान फूलमती ने बहुत सारे काम करवाए हैं। लोगों का कहना है कि पिछले कई वर्षों से पंचायत में और मजरों में कोई कार्य नही हुए हैं। फूलमती ने कहा कि नालियों खड़ंजो के साथ सभी सरकारी भवनों के भी काम करवाने है। लोगों ने कहा कि उनके यहां सिंचाई के ट्यूबवेल की बहुत आवश्यकता है।

फतेहपुर खेमरई के प्रधान अनिल यादव ने अपनी पंचायत में एक साल में बहुत काम करवाए हैं। सरकारी भवनों के रखरखाव के साथ पंचायत की नाली खंडजो रास्तों आदि को ठीक को करवाने पर विशेष प्रयास हैं। पंचायत वासियों ने बताया कि पिछले पांच साल कोई खास काम नहीं हुए लेकिन अब सब ठीक है।

मोहम्मदपुर गढ़ी के रंजीत कुमार यादव ने सड़को नालियों आदि के साथ कई उल्लेखनीय कार्य करवाए हैं। पंचायत जर्जर है, नया पंचायत भवन प्रस्ताव वित्त है। इसके अलावा रंजीत कुमार यादव खेल के मैदान और अंतेष्ष्यि स्थल के प्रयास में है।

रेवामऊ की प्रधान पूजा सिंह ने एक साल में काफी काम करवाए है उनके यहां सबसे बड़ी दिक्कत पंचायत भवन ही  है। इसके अलावा सामुदायिक शौचालय भी अधूरा पड़ा है। प्रधान पति व प्रतिनिधि राजेंद्र सिंह ने बताया कि पंचायत में सरकारी जमीन है ही नहीं इसलिए कोई सरकारी भवन बन ही नहीं पाता‌। आने वाले समय में सभी समस्याओं के निदान का प्रयास किया जाएगा।

सुवंशीपुर के प्रधान रामविलास ने एक साल में नाली खड़ंजे आदि सुधरवाए है।नरेगा के काम करवाए है। गौशाला में टिन शेड, दिव्यांग शौचालय आदि बनवाने है। पंचायत भवन जर्जर है जिसे बनवाने का प्रयास है। 15 के करीब आवास दिए हैं।

महिगवा की प्रधान पुष्पा रावत ने अधूरा सामुदायिक शौचालय को पूरा करवाया है। कई नाली खड़ंजो आदि को सुधरवाया है, पंचायत भवन जर्जर है जिसे बनवाने का प्रयास है। पुष्पा रावत बड़ी जीवट महिला हैं। उनका कहना है कि वे अपने कार्यकाल में इतना विकास कार्य करवा देना चाहती हैं कि उनके स्वगीर्य पति का नाम हो।

टिकारी के विनीत रावत बारात घर के प्रयास में है, कौड़ियामऊ के रामकिशोर स्कूल विहीन पंचायत में स्कूल के प्रयास में हैं। देवरी रूखारा की प्रधान पुष्पा देवी उच्च प्राथमिक स्कूल के प्रयास में हैं। नगवामऊ के प्रहलाद और चंदाकोडर के शिवकुमार , परसऊ के धर्मेश, अस्ती के विष्णु, बराखेमपुर के कल्लू, नरोसा के पप्पू गौतम, 
इन सब ने भी बहुत कार्य करवाए हैं। 

 ========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )