सड़क अधूरी छोड़कर भाग गए, बनाने वाले!

लखनऊ: इटौंजा- कुर्सी रोड पर कुसुम आईआईटी से हिम्मतपुर के बीच की रोड का मरम्मत कार्य चल रहा था जिसे बीच में ही छोड़ कर, मरम्मत कार्य करने वाले अपने साजो सामान के साथ चले गए हैं, आसपास के हजारों निवासियों में इससे रोष व्याप्त है।

गौरतलब है कि इटौंजा - कुर्सी रोड पर कुसुम आईआईटी से एक करीब दस किलोमीटर लंबा संपर्क मार्ग है जो अटेसुआ, कुनौरा शाहपुर होते हुए हिम्मतपुर तक गया है। यह सड़क वर्षों से बदहाल व जर्जर पड़ी थी, अटेसुआ पंचायत के पूर्व प्रधान व किसान यूनियन के नेता आजाद अंसारी क्षेत्र के तमाम लोगों के अनथक प्रयास के बाद अभी हाल ही में उक्त सड़क का मरम्मत कार्य शुरू हुआ था।
लेकिन पता नहीं फिर क्या हुआ कि सभी बनाने वाले बीच सड़क मरम्मत का काम अधूरा छोड़ कर साजो सामान सहित चले गए।
आजाद अंसारी ने कहा कि सड़क काम शीघ्र ही फिर शुरू करा कर पूरा किया जाए, क्षेत्र की जनता बहुत परेशान हैं।

 ========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 

इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )