साल पूरा हो रहा है तो कहीं तेज तो कहीं धीमा काम हो रहा है बंकी में
बाराबंकी: मौजूदा पंचवर्षीय कार्यकाल का एक वर्ष पूरा होने को है ऐसे में बंकी ब्लाक में कई पंचायतों में अच्छे कार्य हुए हैं। प्रस्तुत है कुछ पंचायतों की बात:-
शुक्लाई की प्रधान अनुज कुमारी ने पंचायत में कई कार्य पूर्ण करवाए है। उनके पति मनोज कुमार ने बताया कि बारात घर आदि जर्जर है, कई और महत्वपूर्ण कार्य करवाए जाने बाकी हैं।

पारा खंदौली के गुलशन यादव ने एक साल में कई महत्वपूर्ण कार्य करवाए है। सफाई व्यवस्था उनका मुख्य उद्देश्य है अपने लेबर लगाकर स्वच्छता अभियान चलाया है।

जरहरा के इंदल रावत और प्रतिनिधि नवल किशोर ने एक साल में काफी कार्य करवाए है।

गोकुलपुर के प्रधान मिश्रीलाल बहुत भले और सरल व्यक्ति है। एक साल में उन्होंने पंचायत में और लोगों के अधिक से अधिक कार्य किए हैं। उनकी पंचायत में सबसे बड़ी समस्या सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जों को हटाने की है। वे इस प्रयास में लगे हैं ।

मनेरा की प्रधान प्रेमावती और उनके पति दिलीप कुमार ने अपनी पंचायत में एक साल में लगभग सभी तरह के कार्य करवाए है। दिलीप कुमार के परिवार की विशेषता है कि उनका पूरा परिवार समाज सेवा से जुड़ा है वे सभी हर जरूरतमंद को रक्तदान अभियान में लगे रहते हैं।

जफरपुर की प्रधान उर्मिला देवी व उनके पति रामलखन यादव ने, कमरपुर के जितेंद्र कुमार गौतम ने, मंजीठा के मो.वज्जू, सराय अकबराबाद के उमेश यादव ने, जरहरा के इंदल रावत ने छेदानगर के सुनील वर्मा ने, सरथरा के मो.शरीफ ने, करखा के नौमीलाल, रामपुर जोगा के प्रधान प्रतिनिधि धीरज यादव, मौथरी के हरिकरन यादव आदि ने अपने क्षेत्र में एक साल में बहुत विकास कार्य करवाए है। मौथरी प्रधान की शिकायत है कि पंचायत में सफाई कर्मी पद रिक्त है और जो एक है वह भी ठीक से काम नहीं कर रहा है।

जाटा के सुनील कुमार ने इस एक वर्ष में इतने कार्य करवा दिए है जितने पिछले पांच साल में नहीं हुए थे। अपने आसपास की जर्जर सड़कों की समस्या से क्षेत्र वासियों को निजात दिलाना चाहते हैं, उन्होंने बताया कि गनेशपुर हाईवे से लोखरिहा तक करीब नौ किलोमीटर का रास्ता बड़ा जर्जर है, जिम्मेदारों को इस पर ध्यान देना चाहिए।

तिंदवानी की प्रधान विजिमा और उनके प्रतिनिधि पुत्र कमल यादव ने बताया कि पिछले एक साल में काफी कार्य करवाए हैं लेकिन सामुदायिक शौचालय को चालू नहीं किया जा सका है समूह में जिम्मेदारों की मनमर्जी और लापरवाही से शुरू नहीं किया जा सका है। इसके अलावा मिनी सचिवालय पर अवैध कब्जा है वहां चोरों उठाईगीरों आदि का जमावड़ा बना रहता है। कमल यादव ने कहा कि पंचायत को इस समस्याओं से मुक्ति दिलाना है।

========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप,
फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )