लखनऊ: बख्शी का तालाब विधान सभा सीट से विजयी हुए भारतीय जनता पार्टी के विजयी प्रत्याशी योगेश शुक्ला से लोगों का मिलने और उनका सम्मान करने का सिलसिला जारी है,
इसी क्रम में चिनहट ब्लाक के प्रधान संघ अध्यक्ष और कोडरी भौली पंचायत के प्रधान चंद्रप्रकाश लोधी ने योगेश शुक्ला को पुष्प गुच्छ भेंट कर सम्मानित किया और बेहतर कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं!
चंद्रप्रकाश लोधी ने कहा कि हम सब भारतीय जनता पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता हैं हमने पार्टी प्रत्याशी को जिताने के लिए कड़ी मेहनत की है और अब हम मेहनत का फल पाकर बेहद प्रसन्न हैं, योगेश शुक्ला से उनकी अपेक्षा है कि वे कोडरी भौली पंचायत के साथ पूरे चिनहट ब्लाक के लिए बेहतर कार्य करेंगे!
========================================================================
(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप,
फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें
व
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! धन्यवाद! )