बंकी ब्लाक: पंचायत चुनाव के लगभग छह महीने बाद की स्थिति (Part- 1)
बाराबंकी: जिले के बंकी ब्लाक में पंचायत चुनावों के छह महीने बाद की स्थिति यह है कि कहीं कहीं तो कुछ कार्य हो रहे हैं पर कहीं विकास का रास्ता बंद है।

संदौली उमरपुर में रामचंद्र यादव उर्फ 'बाबू जी' या खुद प्रधान होंगे या फिर अन्य सीट पर जीत कर आए मौजूदा प्रधान पर उनका आशीर्वाद होगा। जनता के एक तरह से सीएम/ डीएम जैसे वही हैं। उनके प्रयासों से पंचायत में सभी तरह के विकास कार्य हुए हैं और जो अधूरे है वे भी पूरे करवाए जा रहे हैं। शिक्षा क्षेत्र से जुड़े बाबू जी ने पंचायत के सरकारी स्कूलों का भी अच्छा विकास कराया है।

जहांगीराबाद के प्रधान राजेश गुप्ता और उनके सचिव संजीव कुमार सिंह ने अपने यहां काफी काम करवाए हैं। सरकारी भवनों की मरम्मत निर्माण आदि के काम हुए हैं। इसके अलावा वे पंचायत में नालियों का निर्माण करवा रहे हैं। कुछ और सफाई कर्मी की जरूरत है। वे पंचायत के अन्य मजरों की स्थिति सुधार में लगे हैं।

करौली के प्रधान अनिल वर्मा ने बताया कि वे अपनी पंचायत में प्राथमिक तौर पर सभी विकास कार्य करवा रहे हैं। इंटरलाकिंग आदि के साथ पंचायत भवन, स्कूल आदि भवनों पर कार्य हुआ है। सफाई व्यवस्था और लोगों की समस्याएं सुलझाना प्राथमिकता रहेगी।

कुम्हरौरा की प्रधान अनीता कुमारी उनके प्रतिनिधि पति रामखिलावन और उन सबके मार्गदर्शक बाबादीन वर्मा ने बताया कि कुम्हरौरा में पिछले करीब पांच साल से कोई सफाई कर्मी नहीं है। वे सब कई जगह इस मांग को रख चुके हैं पर कोई उन्हें सही बात नहीं बता रहा है। इसके अलावा पंचायत घर महीनों से अधूरा पड़ा है। स्कूलों में भी कोई कार्य नहीं कराया गया है।

बस्ती में सावित्री देवी प्रधान हैं। सभी को सभी तरह की सरकारी सुविधाएं मिले यही उनका प्रयास है। उनके पुत्र और प्रधान प्रतिनिधि गजेन्द्र यादव ने बताया कि कई इंटर लॉकिंग सड़कें बनवाई गई हैं। पंचायत भवन मरम्मत कराया गया है सामुदायिक शौचालय, स्कूल आदि में काफी कार्य हुआ है। दो सफाई कर्मी हैं और दोनों ही नियमित है। गजेन्द्र यादव ने कहा कि स्ट्रीट लाइट, नाली, खड़ंजे आदि के कार्य भी जल्दी ही होने वाले हैं।

गदिया की प्रधान तबस्सुम निशां ने छह महीनों में ही आरसीसी रोड, इंटर लॉकिंग आदि के काम करवाए हैं। उनके पति और प्रतिनिधि नसीर अहमद ने बताया कि सफाई कर्मी, बारात घर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आदि पंचायत में लाने का प्रयास है।

मोहम्मदपुर की प्रधान पूजा यादव और अशोक यादव व पंचायत की जनता के अनुसार पंचायत में कोई कार्य ही नहीं हो रहा है। पंचायत भवन जर्जर पड़ा है। सफाई कर्मी पांच साल से नही था जो अशोक यादव ने
अपने प्रयासों से नियुक्त करवाया है।

नगर पंचायत की प्रधान रामावती और उनके पति राकेश कुमार का यह चौथा कार्यकाल है। उन्होंने बहुत कार्य करवाए हैं इसलिए वहां  की जनता हर बार उन्हें प्रधान चुनती है।

पलिया मसूदपुर के प्रधान राजकुमार ने बताया कि पंचायत में लगभग  सभी कार्य कराने बाकी हैं, सब की शुरुआत की जा रही है।

दनियालपुर की प्रधान सुधा वर्मा, भिठुहरा के पवन कुमार, दरहरा के शेर बहादुर, खसपरिया के दिलीप कुमार, जसमंडा के इंदल मौर्या आदि अपनी पंचायतों में विकास के लिए प्रयत्न कर रहे हैं।

========================================================================

(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से हमें जरूर बताएं, ताकि कुछ कमी हो, गलती हो, या शिकायत हो, तो हम उसे सुधार सकें, साथ ही अपने  बहुमूल्य विचार भी प्रकट करें 
इस रिपोर्ट को आप अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर भी करें! 
धन्यवाद! )