जय श्री राम का नारा लगाते हुए शादी में घुस गई भीड़, सरपंच की गोली मारकर हत्या

मंदसौर में शादी समारोह उस वक्त मातम में बदल गया जब गुंडों की फौज ने जय श्री राम का नारा लगाते हुए शादी हॉल में हमला कर दिया. इस दौरान हमलावरों ने सरपंच को गोली मार दी जिससे उनकी मौत हो गई.

भोपाल: शादी का जश्न उस वक्त मातम में बदल गया जब जय श्री राम बोलते हुए कई लोग टेंट में घुस गए और पूर्व सरपंच को गोली मार दी. गोली की आवाज से बारात में हड़कंप मच गया. लोग चीख पुकार करने लगे वहीं आरोपी जय श्री राम के लगाताार नारे लगाता रहे. पुलिस ने इस मामले में अबतक तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि तीनों आरोपी राइट विंग ग्रुप के है, हालांकि पुलिस की तरफ से इस बात की पुष्ट नहीं हुई है.

जानकारी के मुताबिक शादी का कार्यक्रम खुद को भगवान बताने वाले रामपाल के एक भक्त का था, वही रामपाल जो 6 लोगों के मर्डर केस में उम्रकैद की सजा भुगत रहा है जिसमें पांच महिलाएं और एक बच्चा है. स्थानीय पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक आरोपी ने ये कहते हुए मंडप में गोली चला दी की ये शादी निषेध है. वहीं रामपाल के भक्त का कहना है कि वो दूसरी तरह की शादी की रस्म में विश्वास रखते हैं जिसे रामायनी कहा जाता है. इस शादी में सिर्फ 17 मिनट लगते हैं वहीं आरोपी का कहना था कि इस तरह की शादी हिंदू धर्म के खिलाफ है.

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि आरोपी अपने साथियों के साथ शादी में पहुंचाता है, उसके साथियों ने मोटे-मोटे लाठी- डंडे लिए हुए हैं. बताया जा रहा है कि भीड़ को देखकर चारों तरफ चीख पुकार मच जाती है. लोग उस भीड़ से  बचते हुए इधर उधर भागते हैं वहीं आरोपी जय श्री राम के नारे लगाते हुए चिल्लाने लगते हैं. इस बीच शादी में आए कुछ लोग इन उपद्रवियों को पकड़ने की कोशिश करते हैं. इस बीच दौरान भीड़ में से एक शख्स पूर्व सरपंच देवीलाल मीणा को गोली मार देता है जिन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया जाता है जहां उनकी मौत हो जाती है. पुलिस ने इस मामले में 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिनमें से सिर्फ तीन की गिरफ्तारी हो सकी है.