सरपंच चुनी गई मां, तो NRI बेटे ने बनवाया एक करोड़ का पंचायत भवन

बाड़मेर में एक एनआरआई बेटे की मां सरपंच बनीं तो बेटे ने मां के लिए खुद की पूंजी लगाकर 1 करोड़ का नया पंचायत भवन बनवा दिया. एनआरआई नवल किशोर गोदारा ने ग्राम पंचायत भवन बनाकर मिसाल पेश की है.

राजस्थान के बाड़मेर जिले की नवनियुक्त बूढ़ातला सरपंच के परिवार ने अनूठी मिसाल पेश की है. दरअसल, परिवार ने खुद की एक करोड़ की पूंजी लगाकर यहां ग्राम पंचायत भवन का निर्माण करवाया. शुक्रवार को इस पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कलेक्टर से लेकर विधायक तक ने इस पहल की सराहना की. चायत भवन का निर्माण करवाया. शुक्रवार को इस पंचायत भवन का उद्घाटन किया गया. इस मौके पर कलेक्टर से लेकर विधायक तक ने इस पहल की सराहना की. 
नवल किशोर ने इसके अलावा ग्राम पंचायत के उन नागरिकों को अपना पैसा लगाकर चिरंजीवी योजना से भी जोड़ा, जिनका इन्श्योरेंस नहीं हो पाया था. कुल मिलाकर पूरी ग्राम पंचायत के लोग अब चिरंजीवी योजना से भी जुड़ गए हैं.