किसान मांगों के समर्थन में दूरदर्शन चर्चा में फिर बोले 'जन सूचना टाइम्स' के सम्पादक

लखनऊ: दूरदर्शन के कार्यक्रम 'चर्चा में!' फिर एक बार शामिल होकर 'जन सूचना टाइम्स' के सम्पादक अमन सिंह ने किसानों की मांगों का समर्थन किया है।

गौरतलब है कि तीन कृषि कानूनों की वापसी के प्रधानमंत्री के एलान के बाद भी किसान अपनी और कई मांगों को लेकर आंदोलन खत्म नहीं कर रहे हैं।
इसी विषय पर लखनऊ दूरदर्शन पर आयोजित एक बहस  कार्यक्रम 'चर्चा में!' अपनी बात रखने के लिए जन सूचना टाइम्स के सम्पादक अमन सिंह को भी आमंत्रित किया गया था, जहां सम्पादक ने किसानों की जायज मांगों का मजबूत पक्ष रखा।

यह कार्यक्रम यू-ट्यूब पर उपलब्ध है। लिंक यहां दी जा रही है- 


=========================================================(यह रिपोर्ट आपको कैसी लगी कृपया ईमेल, व्हाट्सएप, फोन आदि माध्यमों से प्रतिक्रिया भी दें, व अपने क्षेत्र, कार्य सहयोगी ,जनता व जिम्मेदार पदों तक शेयर करें! धन्यवाद! )